यदि आपका आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड खो गया है और अभी आप अपने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लाक करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग द्वारा बहुत सारी फैसिलिटी प्रदान कराता है। आप ऑनलाइन ही अपने आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। हालंकि ICICI अपने कस्टमर को एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए कई सारे तरीके प्रदान करता है। आप किसी भी तरीको को उपयोग करके मिनटों में अपना ICICI बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WhatsApp, Internet banking, iMobile App द्वारा आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक कैसे करे।
तो चलिए उन स्टेप को देखते है ICICI बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड को कैसे किया जाता है…
आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक कैसे करे
यदि आपका ICICI Debit Card गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आपको अपनी ICICI डेबिट कार्ड को जितना जल्दी हो सके ब्लाक या बंद कर देना चाहिए। आप विभिन्न तरीकों से अपना ICICI ATM Card ब्लॉक कर सकते हैं। नीचे बताये गए स्टेप का उपयोग करके आप अपने ICICI बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड को तुरंत बंद कर सकते है:
कस्टमर केयर में कॉल करके ICICI Debit Card को ब्लॉक करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, ICICI debit card block toll-free number पर कॉल करें – 1860 120 7777
- फिर कार्ड खो जाने की रिपोर्ट करने के लिए 0 दबाएं।
- डेबिट कार्ड गुम होने की रिपोर्ट करने के लिए 1 दबाएं।
- डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए फिर से 1 दबाएं।
- और आपका आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा।
WhatsApp चैट की मदद से आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें
- सबसे पहले अपने फोन में ICICI Whatsapp Banking Number को सेव करें:- +91 8640086400
- फिर SMS में आप Hi लिखकर सेंड कर सकते है।
- जवाब में, आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगा। उस आप्शन में आपको Block and unblock your Credit/Debit दिखाई देगा।
- अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए “Block” टाइप करें। (आप चुन सकते हैं कि कार्ड को Temporarily ब्लॉक करना चाहते है या कार्ड को Permantally ब्लॉक करना चाहते है)
- इसके बाद, दिखाए गए कार्डों की लिस्ट से डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी लिखकर भेजें।
- अब आपका आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।
iMobile Pay App की मदद से ICICI एटीएम (डेबिट) कार्ड को कैसे ब्लॉक करें
- iMobile Pay App मे लॉग इन करें।
- फिर Services >> Card Services पर क्लिक करें।
- इसके बाद Block/Unblock Debit Card पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर और ब्लॉक टाइप (Temporary or Permanent) चुनें।
- फिर अपने आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
इंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें
- अपने ICICI Net Banking में लॉग इन करें।
- फिर CARDS >> Debit Card पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको कार्ड डिटेल्स दिखाई देगा। आपको Block Card पर क्लिक करना है।
- ड्रॉप-डाउन से अपना Account number और Card number चुनें।
- फिर सेलेक्ट करें आप अपनी कार्ड को Temporary या Permanent ब्लाक करना चाहते है।
- इडके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका ICICI एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक से जुडी आर्टिकल:
- ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें
- आईसीआईसीआई (ICICI) होम लोन स्टेटस कैसे चेक करें
- ICICI Bank Ke ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
- ICICI Debit Card Status Track Kaise Kare
- ICICI Bank Account Activation Status कैसे चेक करें
- आईसीआईसीआई (ICICI) डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें