कैपिटल फर्स्ट का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, अगर नही सुना है तो यह लोन देने वाली सर्विस है जो रेफ्रिजरेटर, एसी, टू व्हीलर आदि के लिए लोन प्रदान करता है।
कैपिटल फर्स्ट अपने कस्टमर को नो कॉस्ट ईएमआई पर लोन प्रदान करती है। यदि आपने कैपिटल फर्स्ट से ऋण (Loan) लिया है और सभी ईएमआई को पूरा किया है, तो आपको नो ड्यू सर्टिफिकेट / एनओसी पत्र और अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना होगा।
आज इस लेख के जरिए मैं आपको इसी चीज के बारे में बताने वाला हु की कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी कैसे डाउनलोड करें? इस लेख में मैने कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी डाउनलोड करने का सबसे सरल और आसान तरीका बताया है।
कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी डाउनलोड करने के लिए जरूरी आवश्यकताएं
कैपिटल फर्स्ट अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
लोन अकाउंट नंबर
गाड़ी (Vehicle) लोन के मामले में, आपको एनओसी पत्र प्राप्त करने के लिए गाड़ी की जरूरत पड़ती है।
Also Read: सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है
Method 1: कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन
- सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में कैपिटल फर्स्ट की वेबसाइट https://customerportal.capitalfirst.com/s/ को ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ (DD-MM-YYYY) और कैप्ट्चा कोड फिल करके लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
- यदि आपको अपना कस्टमर ID और पासवर्ड याद है तो आप इसे भी एंटर करके अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आप इस ओटीपी को एंटर करे।
- अकाउंट लॉगिन करने के बाद होम पेज पर आपको Completed Loans ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करे।
- अब आप अपना लोन नंबर सिलेक्ट करे और Download NOC पर क्लिक करे।
- इसके बाद कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी pdf फॉर्मेट में डाउनलोड होकर आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा।
Method 2: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप से कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी कैसे डाउनलोड करें?
आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल ऐप से नो ड्यू सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप को डाउनलोड करे।
- इसके बाद अपना कस्टमर ID एंटर करे।
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा आप इसे सबमिट करे।
- ऐप में लॉगिन करने के बाद bottom menu में LOAN ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद टॉप मेनू में MY LOANS ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Closed Loan सेक्शन में See More पर क्लिक करके आपके अपने लोन की फुल डिटेल चेक कर सकते है।
- अब आप loan number पर क्लिक करे, फिर documents ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद pdf फॉर्मेट में NOC डाउनलोड होकर आपके फोन में Saved हो जायेगा।
Conclusion:
आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी कैसे डाउनलोड करें ऑनलाइन? आप कैपिटल फर्स्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कैपिटल फर्स्ट लोन एनओसी डाउनलोड कर सकते है। जिसके बारे में मैने ऊपर आर्टिकल में विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read: Paytm Fixed Deposit Account कैसे ओपन करे