नमस्कार दोस्तो, यदि आप कॉर्पोरेशन बैंक के कस्टमर है और आपका बैंक खाता कॉर्पोरेशन बैंक में है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको कॉर्पोरेशन बैंक का बैलेंस चेक करने का कुछ आसान तरीका बताने जा रहा हु।
Corporation बैंक भारत का काफी पुराना सार्वजानिक बैंक में से एक है जो अपने Customer को Fixed Deposit, Saving Account जैसी कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है।
घर बैठे ऑनलाइन कॉर्पोरेशन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरूरी है। यदि आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो सबसे पहले आपको अपने खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा।
मैने पिछले लेख में आपको बताया था Corporation bank में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे? यदि अभी तक आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो आपको जरूर पढ़ना चहिए।
Corporation Bank का Balance चेक करने का तरीका:
1. Missed Call से
2. SMS भेजकर
3. Net Banking के मदद से
4. Mobile Banking से
5. एटीएम मशीन के मदद से
6. USSD Code के जरिए।
7. Toll-Free Number पर कॉल करके
All Bank Balance Enquiry Number List
Missed Call से Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?
यदि आपके कॉर्पोरेशन बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर कारपोरेशन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने मोबाइल से 09289792897 या 09268892688 पर कॉल करे। कॉल करने के बाद ऑटोमैटिक कॉल डिस्कनेक्ट हो जायेगा।
इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एसएमएस आएगा, जिसमे आप अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते है।
SMS भेजकर Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?
आप अपने बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से s.m.s. भेजकर भी आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं यदि आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको उस नंबर से एसएमएस सेंड करना होगा।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे और टाइप करे “BAL Last 4 digit of account number” और इसे 09223008486 पर सेंड करे।
मैसेज सेंड करने के पश्चात आपके नंबर पर रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं।
Net Banking के मदद से Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?
यदि आप कारपोरेशन बैंक की नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आप नेट बैंकिंग के मदद से कारपोरेशन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले आप Corporation बैंक की वेबसाइट पर जाएँ।
इसके बाद आप यूजरनेम और पासवर्ड के मदद से अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें।
नेट बैंकिंग अकाउंट लोगिन करने के बाद Balance Check के Option पर जाए।
जहा आप अपना अकाउंट Balance देख सकते है।
Mobile Banking से Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?
कारपोरेशन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में कारपोरेशन बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट के भी जानकारी देख सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Corporation EASE” App को Google Play Store से डाउनलोड करे|
ऐप डाउनलोड करने के बाद नेट बैंकिंग User Id & Password से ऐप में लॉगिन करे।
ऐप में लॉगिन करने के बाद आप अपने अकाउंट की सभी डिटेल देख सकते है जैसे अकाउंट बैलेंस, अकाउंट स्टेटमेंट आदि।
ATM से Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?
यदि आपके पास कारपोरेशन बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप अपने नजदीकी कारपोरेशन बैंक की एटीएम मशीन में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले Corporation Bank के किसी भी ATM मशीन में जाएँ।
इसके बाद मशीन में अपना कार्ड डाले।
इसके बाद अपना एटीएम पिन एंटर करे।
फिर “Balance Enquiry” के ऑप्शन पर टैप करे।
इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपको अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी दिख जायेगी।
USSD Code से Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?
कारपोरेशन बैंक अपने कस्टमर की सुविधा के लिए यूएसएसडी कोड प्रदान करती है जिसके मदद से आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले आप बैंक में रजिस्टर Mobile Number से *99*57# डायल करे।
उसके बाद “Balance Enquiry” को सेलेक्ट करे।
अब मेनू से बैलेंस इंक्वायरी को चुने और अपना UPI PIN डाले।
इसके बाद आप अपना बैलेंस देख सकते है।
Toll-Free Number पर कॉल करके Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?
कारपोरेशन बैंक अपने सभी कस्टमर के सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर प्रदान करता हैं यदि आपको अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने में किसी भी तरह की समस्या या परेशानी आ रही है तो आप कारपोरेशन बैंक की टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Corporation Bank Customer Care Number – 18004253555
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको कारपोरेशन बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीकों के बारे में बताया। आप इस लेख में बताए गए किसी भी एक तरीके को फॉलो करके अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं। आशा करता हूं इस लेख से आपकी जरूर मदद होगी, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल लिंक को जरूर शेयर करें।