आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा Current Account क्या होता है?
क्या आप भी जानना चाहते है करंट अकाउंट क्या होता है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको करंट अकाउंट के बारे में पूरे विस्तार से बताने वाला हु जिसके बाद आपके मन में करंट अकाउंट को लेकर कोई डाउट नही होगा।
सभी बैंक अपने ग्राहक को सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट की सुविधा प्रदान करती है। लेकिन बहुत से लोगो को पता नही है करंट अकाउंट होता है और करंट अकाउंट के क्या फायदे है।
Current Account को बहुत से लोग फाइनेंसियल अकाउंट के नाम से भी जानते है। यह एक प्रकार का डिपोजिट अकाउंट होता है जिसमे आप जितनी बार चाहे ट्रांजेक्शन कर सकते है।
करंट अकाउंट का इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस टाइप लोग करते है। मतलब जो लोग अपने अकाउंट के जरिए पैसे की लेन देन बहुत ज्यादा करते है। यह अकाउंट नॉर्मल लोगो के लिए नहीं बनाया गया है।
- बचत खाता (Saving Account) क्या होता है
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है
- SBI जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन
- ATM से पैसे कैसे निकाले जाते हैं
- बैंक में खाता कैसे खोलते है
Current Account क्या है ?
करंट अकाउंट (Current Account) को चालू खाता के नाम से जानते है। करेंट अकाउंट का इस्तेमाल ज्यादातर बिजनेस टाइप लोग करते है जो रोजाना अपने बैंक के जरिए पैसे की लेन देन करते है। यह एक तरह का ongoing अकाउंट होता है जिसमे किसी भी तरह का कोई लिमिट नही रहता है। जो लोग पैसे का लेन देन (transaction) बड़े पैमाने पर करते है उनके लिए करेंट अकाउंट अच्छा होता है।
करंट अकाउंट में खाता धारक को चेक बुक की सुविधा प्रदान की जाती है, और खाताधारक सभी प्रकार के चेक और ड्राफ्ट अपने नाम पर जमा कर सकते हैं।
करंट अकाउंट मतलब चालू खाता इस्तेमाल करने के advantage और disadvantages दोनों है। चलिए अब आपको चालू खाता इस्तेमाल करने के फायदे और लाभ दोनो के बारे में बताता हु।
करंट अकाउंट से क्या फायदा है
- करंट अकाउंट में पैसा ट्रांजेक्शन करने का कोई लिमिट नहीं बनाया गया है।
- करंट अकाउंट आप बिना किसी शुल्क के पैसा विड्रॉल कर सकते है।
- एसबीआई करंट अकाउंट में आप एक बार में 22,000 से ज्यादा पैसे निकाल और जमा कर सकते है।
- अगर आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना चाहते है तो RTGS और NEFT फ्री में कर सकते है।
- करंट अकाउंट में आपको प्रत्येक महीने 50 फ्री डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
- करंट अकाउंट में आप अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस से ज्यादा राशि निकाल (withdrawal) कर सकते हैं।
- Current Account में खाता धारक Cheques, Demand Drafts से डायरेक्ट Payments कर सकता है।
करंट अकाउंट इस्तेमाल करने के नुकसान
- करंट अकाउंट इस्तेमाल करने वाले यूजर को बैंक कोई इंटरेस्ट प्रदान नही करती है।
- करंट अकाउंट में मिनिमम राशि सेविंग अकाउंट की तुलना में जायदा रखना पड़ता है।
निष्कर्ष – उम्मीद करता हु अब आपको Current Account (चालू खाता) के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी। यदि आपके मन में अभी भी चालू अकाउंट को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर करंट अकाउंट के बार में यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।