क्या आप PhonePe से Google Pay में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है? यदि आपके पास PhonePe ऐप है और आपको Google Pay ऐप में पैसे भेजना हैं, तो आप आसानी से अपने PhonePe से Google Pay में पैसे भेज सकते है।
PhonePe से Google Pay में बिना किसी परेशानी के पैसे भेजना संभव है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा सिर्फ 1 मिनट में PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे ट्रांसफर करें।
PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे भेजे?
किसी भी UPI ऐप में आसानी से पैसे ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं। नीचे स्टेप बताया गया है PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे ट्रांसफर करें…
UPI आईडी का उपयोग करके PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
अपना PhonePe ऐप खोलें। फिर होमपेज में To Bank/UPI ID आप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद UPI ID पर क्लिक करें और जिसे पैसा भेजना चाहते है उसका UPI ID यहाँ डालें। अपने दोस्त/रिश्तेदार से उनकी Google Pay UPI आईडी पूछें।
यूपीआई आईडी ऐड करने बाद आप UPI ID से जुड़े Registered Name को देख सकते हैं। Google Pay पर पैसे ट्रांसफर करने के नीचे SAVE बटन पर क्लिक करें।
अब वह अमाउंट बैठाये जितना राशि आप PhonePe से Google Pay में भेजना चाहते है और डेबिट करने के लिए एक अकाउंट सेलेक्ट करें (जिस अकाउंट से आप पैसा भेजना चाहते है)।
अब SEND बटन पर क्लिक करें और फिर अपना यूपीआई पिन दर्ज करें। बस हो गया! आपका पैसा PhonePe से Google Pay में ट्रांसफर हो गया है।
QR Code स्कैन करके PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
- अपने दोस्त/रिश्तेदार को अपना Google Pay ऐप खोलने के लिए कहें।
- GPay ऐप ओपन होने बाद, होम पेज में उपर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने को कहे।
- फिर Bank Account पर क्लिक करने को बोले।
- अब, नए पेज में उस बैंक खाते को सेलेक्ट करने को कहें जिसका आप QR Code प्राप्त करना चाहते है।
- इसके बाद Display QR code आप्शन पर क्लिक करने को कहें।
- अब नाम और ईमेल आईडी के साथ Google Pay का QR code दिखाई देगा।
अब आप QR code को स्कैन करके अपने PhonePe से Google Pay में पैसे भेज सकते है। यदि आप जिसे पैसा भेजना चाहते है और वह आपसे दूर है, तो उन्हें क्यूआर कोड का स्क्रीनशॉट लेने के लिए कहें और स्क्रीनशॉट को आपके साथ व्हाट्सएप पर शेयर करने को कहें।
PhonePe से बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
- PhonePe ऐप खोलें और To Bank/UPI IDआप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ADD BENEFICIARY ACCOUNT पर क्लिक करें।
- लिस्ट से बैंक का नाम चुनें और फिर खाता नंबर, IFSC कोड, खाता धारक का नाम, फोन नंबर, जानकारी दर्ज करें और CONFIRM बटन पर क्लिक करें।
- फिर आप जितना राशि आप भेजना चाहते है वह अमाउंट बैठाये और SEND बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने PhonePe का UPI पिन दर्ज करें और पैसे PhonePe से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो जायेगा।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे ट्रांसफर करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये आर्टिकल भी पढना चाहिए: