यदि आप अपने गूगल पे का पिन पासवर्ड भूल गए है तो घबराने की जरूरत नही है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Google Pay में UPI Pin Change कैसे करे?
यदि आप अपने गूगल पे का UPI Pin भूल जाते है तो आप बड़ी आसानी से अपना यूपीआई पिन रीसेट करके नया पिन बना सकते है।
Google Pay अपने यूजर को UPI पिन बदलने की अनुमति देता है। आप कभी भी अपना UPI पिन चेंज कर सकते है। गूगल पे में यूपीआइ पिन बदलने का तरीका बहुत ही आसान है।
आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अपना UPI पिन रीसेट करके नया पिन जेनरेट कर सकते है। यदि आप भी अपना UPI पिन भूल गए है या फिर आपका यूपीआई पिन किसी को पता चल गया है तो आप यूपीआई पिन बदल सकते है।
- बिना इंटरनेट के UPI से पैसा कैसे भेजे
- UPI से 1 दिन में कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं?
- BHIM में UPI Registration Failed Issue ठीक कैसे करे
Google Pay में Pin Password क्यों बदले?
गूगल पे में पिन पासवर्ड बदलने के कई सारे कारण होते है चलिए मैं आपको एक एक करके उन सभी कारणों को बताता हु –
- यदि आप अपने Google Pay का UPI Pin भूल गए हो तो पिन बदल सकते है।
- यदि आपका UPI पिन किसी को पता चल गया हो तो UPI पिन बदलना जरूरी है।
- आपके गूगल पे का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके इसके लिए पिन बदलना जरूरी है।
- अकाउंट सिक्योर और सुरक्षित रखने के लिए UPI पिन बदलना जरूरी है।
- बैंक अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए UPI Pin बदलना जरूरी है।
Google Pay में UPI Pin Change कैसे करे
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay ऐप को ओपन करे।
Step 2: गूगल पे ओपन करने के बाद बाई और ऊपर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।
Step 3: इसके बाद आप बैंक खाता पर क्लिक करे।
Step 4: फिर आप जिस खाता में बदलाव करना चाहते है उस पर टैप करे।
Step 5: इसके बाद आप UPI Pin भूल गए है ( Forget UPI Pin) पर क्लिक करे।
Step 6: आप अपने डेबिट कार्ड का आखिरी छः अंक इंटर करके डेबिट कार्ड Expiry Date इंटर करे।
Step 7: अब आप अपना नया UPI Pin इंटर करे और कंफर्म करे।
Step 8: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा आप इस ओटीपी को इंटर करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक Google Pay में UPI Pin Change हो जाएगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने बताया Google Pay में UPI Pin Change कैसे करे। यदि आप अपना UPI पिन किसी कारण बदलना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना UPI Pin Change कर सकते है।
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।