नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु आईडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोले? यदि आप आईडीएफसी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते है तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे आईडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोले?
आईडीएफसी बैंक अपने कस्टमर की सुविधा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीको से अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करती हैं। आप Online या फिर बैंक जाकर (Offline) आईडीएफसी बैंक में अपना खाता खोल सकते है। आईडीएफसी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का तरीका नीचे मैने बताया है –
आईडीएफसी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी चीजे:
यदि आप IDFC मे अकाउंट खोलने की सोच रहे है तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना अति अवयश्यक है। सबसे पहले तो आपके पास Indian citizens और Indian Residents होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके लिए आप बताए गए डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते है –
पैन कार्ड
आधार कार्ड
रजिस्टर मोबाइल नंबर
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
बेसिक अकाउंट के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से नीचे होनी चाहिए
डॉक्यूमेंट मे आप ID Proof और Address Proof के तौर पर निम्न दस्तावेज भी इस्तेमाल कर सकते है –
Passport
Voter’s ID
Driving License
Job Card Issued By NREGA
Letter Issued By The National Population Register
अगर ये सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स आपके पास है तो आप आईडीएफसी बैंक में अपना खाता ओपन कर सकते है।
आईडीएफसी बैंक में अकाउंट के प्रकार
आईडीएफसी बैंक अपने ग्राहक को अनेकों तरह की अकाउंट टाइप ओपन करने की सुविधा प्रदान करती हैं। आप IDFC Bank मे 12 प्रकार के खाते खोल सकते है।
- Savings Account (6%)
- Corporate Salary Account (Zero Balance)
- Senior Citizen Savings Account
- FIRST Power (For Women)
- Minor’s Savings Account (6%)
- NRI Savings Account (Worldwide)
- Health FIRST Savings Account (+ 10 Lakh Insurance)
- Future FIRST Savings Account (For Student)
- Vishesh Savings Account (5000 Minimum Balance)
- Pratham Savings Account (Zero Balance)
- Honour FIRST Defence Account (For Army)
- Salary Booster Account
आईडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोले (ऑनलाइन)
स्टेप 1: सबसे पहले आप ब्राउज़र में आईडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते है https://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन करने के बाद आप अपना मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करके – Send OTP पर क्लिक करे।
स्टेप 3: OPT Verify करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको अपनी Personal Details फिल करनी होगी। और फिर Account Type सेलेक्ट करना होगा आप सेविंग अकाउंट या फिर ज़ीरो बैलन्स अकाउंट में से किसी एक को चुने।
स्टेप 4: यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट के अलावा अन्य अकाउंट टाइप सिलेक्ट करतें है तो आपको IDFC Minimum Balance जमा करना होगा यह राशि आप अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते है।
स्टेप 5: इसके बाद आखिर मे आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ एक Video KYC को Complete करना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा और बैंक कर्मचारी द्वारा आपको आगे की जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
आईडीएफसी बैंक Minimum Balance & Charges
आईडीएफसी बैंक में खाता खोलने के बाद आपको इसकी Minimum Balance & Charges के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। अगर आप आईडीएफसी बैंक में Signature Debit Card लेते है तो आपके अकाउंट में मिनीमम बैलन्स करीब 25,000 रहना अनिवार्य है जबकि Classic Debit Card लेने पर यह अमाउंट 10,000 रखा गया है।
अगर आप अपने बैंक अकाउंट की मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करके नही रखते है तो इसके लिए बैंक आपसे कुछ चार्ज लेती है जिसके बारे में नीचे मैने बताया है –
Charges on Not Maintaining Minimum Balance – 25000
25000 से 20000 के बैलेंस पर – 50/-
20000 से 15000 के बैलेंस पर – 100/-
15000 से 10000 के बैलेंस पर – 150/-
10000 से 5000 के बैलेंस पर – 200/-
5000 से नीचे के बैलेंस पर – 400/-
Charges on Not Maintaining Minimum Balance – 10000
10000 से 7500 के बैलन्स पर – 50/-
7500 से 5000 के बैलन्स पर – 250/-
5000 से नीचे के बैलन्स पर – 500/-
IDFC Account Interest Rate
अगर आपने आईडीएफसी बैंक में अपने अकाउंट ओपन कर लिया है या फिर ओपन करने की सोच रहे हैं तो आपको इस बैंक का इंटरेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए। RBI की नई Guidelines के मुताबिक अब ग्राहकों के खाते मे दिन के अंत मे जो बैलन्स रहेगा उस पर ब्याज की कैलकुलेशन किया जाएगा।
1 लाख तक के बैलन्स पर ब्याज दर 4%
1 लाख से 10 लाख तक के बैलन्स पर ब्याज दर 4.5%
10 लाख से 25 लाख के बैलन्स पर ब्याज दर 5%
25 लाख से 1 करोड़ के बलंके पर ब्याज दर 6%
1 करोड़ से 100 करोड़ पर 5% ब्याज दर
आखिरी सोच:
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया How to Open IDFC Zero Balance Account (आईडीएफसी बैंक खाता कैसे खोले) अगर आप आईडीएफसी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो आप अपने एरिया में आईडीएफसी के नजदीकी ब्रांच में जाकर ऑफलाइन खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन आईडीएफसी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो आप लेख में बताएगा स्टेप को फॉलो करे।