• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? SBI bank account number kaise pata kare?

एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? SBI bank account number kaise pata kare?

विज्ञापन

एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे: हेल्लो रीडर मैं अंतेश सिंह आज आपको बताऊंगा अपना अकाउंट नंबर कैसे पता लगाएं? बैंक अकाउंट नंबर पता करने के कई सारे तरीको होते है। किसी भी बैंक धारक को अपना बैंक अकाउंट जरूर पता होना चाहिए।

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है और आपके पास एसबीआई का खाता है तो आपको अपना एसबीआई खाता नंबर पता रहना ज़रूरी है। ताकि आप बैंक से जुडी कोई भी सुविधाएँ प्राप्त कर सके।

अगर आपको अपना एसबीआई खाता नंबर नहीं पता है और आप जानना चाहते है एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर कैसे चेक करें? तो आज इस लेख के जरिए मैं आपको एसबीआई अकाउंट नंबर पता करने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताने जा रहा हु इसलिए इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़े।

तो चलिए अब जान लेते है बैंक खाता नंबर कैसे चेक करें?

आप नीचे दिए गए तरीकों से अपने बैंक का अकाउंट नंबर पता कर सकते है जिसके बारे में नीचे आर्टिकल में मैने एक एक तरीका डिटेल में बताया है।

  • पासबुक से
  • चेक बुक से
  • वेलकम लेटर से
  • मोबाइल एप से
  • इंटरनेट बैंकिंग से
  • कस्टमर केयर को कॉल करके

 

  • पासबुक के जरिए एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Passbook se SBI bank account number kaise pata kare?
  • चेकबुक के जरिए एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
  • वेलकम लेटर से एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
  • मोबाइल एप से अपना एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Yono Lite se SBI bank account number kaise pata kare?
  • इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Internet banking se SBI bank account number kaise pata kare?
  • कस्टमर केयर को कॉल कर के बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Customer care ko call kar ke SBI bank account number kaise pata kare?

पासबुक के जरिए एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Passbook se SBI bank account number kaise pata kare?

बैंक खाता नंबर पता करने का यह सबसे आसान तरीका है अगर आपके पास एसबीआई का पासबुक है तो आप पासबुक के जरिए अपना अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं। पासबुक के पहले पेज पर ही बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का IFSC कोड, ब्रांच का पता तथा अकाउंट इनफॉर्मेशन की पूरी डिटेल मिल जायेगी। अपने खाते के पासबुक से आप बैंक खाते का पूरा अकाउंट नंबर और अपनी अन्य निजी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

चेकबुक के जरिए एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

अगर आपके पास एसबीआई बैंक का चेक बुक है तो आप चेक बुक के जरिए भी अपना अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं। चेकबुक के पहले पेज से अपने बैंक खाते का अकाउंट नंबर पता कर सकते है। चेक बुक से एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर चेक करने का यह बहुत ही आसान तरीका है।

वेलकम लेटर से एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करे?

अगर आप एक एसबीआई ग्राहक है तो आपको पता ही होगा कि जब आपने पहली बार एसबीआई में अपना बैंक खाता खोला था तो आपको एक वेलकम लेटर मिला था। इस वेलकम लेटर के जरिए आप अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं। इस वेलकम लेटर में आपका अकाउंट नंबर और आपका पता लिखा रहता है।

मोबाइल एप से अपना एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Yono Lite se SBI bank account number kaise pata kare?

आप अपने मोबाइल में SBI Yono App को डाउनलोड करके अपना खाता नंबर पता कर सकते हैं या एसबीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट डिटेल सभी जानकारी चेक कर सकते हैं।
आप अपने फ़ोन से ही बैंक खाते का नंबर पता कर सकते है –

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में SBI Yono एप डाउनलोड करे
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें आप अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करे।
3. अब अपना MPIN डाले और एप में लॉगिन हो जाए।
4. इसके बाद एप के होमपेज से ‘My Accounts‘ ऑप्शन में जाए।
5. इसके बाद ‘Account Summary‘ पे क्लिक करे।
6. अब स्क्रीन पर आपको अपना अकाउंट नंबर बैलेंस के साथ दिखाई देगा।

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Internet banking se SBI bank account number kaise pata kare?

यदि आप एसबीआई का नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आप नेट बैंकिंग के जरिए भी अपना एसबीआई अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग से अपने बैंक की अन्य डिटेल की जानकारी भी चेक कर सकते है –

1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर ब्राउज़र में एसबीआई नेट बैंकिंग पेज को ओपन करे – https://www.onlinesbi.com/
2. इसके बाद आप userame और password इंटर करके अपन इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन करे।
3. लॉग इन को वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा इसे दर्ज करके वेरिफाई करे
4. इसके बाद आप SBI netbanking के होमपेज पर होंगे जहा आपको अपना अकाउंट नंबर दिखाई देगा।

कस्टमर केयर को कॉल कर के बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? Customer care ko call kar ke SBI bank account number kaise pata kare?

एसबीआई बैंक अपने ग्राहक की सुविधा के लिए कस्टमर केयर की सुविधा प्रदान करती है। यदि आपको बैंकिंग संबंधित किसी भी तरह की जानकारी पता करनी है तो आप एसबीआई कस्टमर केयर सपोर्ट में कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपका पासबुक खो गया है, आपके पास चेकबुक नहीं है और ऑनलाइन बैंकिंग की डिटेल भी नहीं है तो आप कस्टमर केयर को कॉल कर के अपने अकाउंट का नंबर प्राप्त कर सकते है।

एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर – 1800112211 / 18004253800

1. ऊपर दिए गए नंबर पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे।
2. कॉल कनेक्ट होने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी से आप अपना अकाउंट नंबर पूछे।
3. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछेगा और आपको वेरीफाई करने के बाद आपको अकाउंट नंबर बता देगा।

सारांश –

आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया अपना अकाउंट नंबर कैसे पता लगाएं? इस लेख में बताए गए तरीको को फॉलो करके आप अपना एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते है। ऊपर बताए गए सभी तरीके बिलकुल जेनुइन है जो आपको बैंक अकाउंट नंबर पता लगाने में आपकी मदद करता है। यदि आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे कमेन्ट में पूछे सकते है।

  • SBI जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन
  • SBI YONO एप का पासवर्ड कैसे चेंज करें
  • एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
  • Beneficiary जोड़े बिना SBI खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
  • YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
  • SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
  • SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

CBI CIF Number Kaise Pata Kare

Yes Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare

पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे बंद करें?

RBL Credit Card Statement Password कैसे पता करे?

Bank of Maharashtra Ka Balance Kaise Check Kare

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale

All Bank Balance Enquiry Number List

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक में Beneficiary Add कैसे करे

Federal Bank का Mini Statement कैसे निकालें

आधार से जुडी आर्टिकल

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे चेक करें

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करे

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap