आईडीबीआई बैंक अपने ग्राहकों को अपने खाते, क्रेडिट कार्ड या लोन खाते को आसानी से मैनेज करने के लिए नेट बैंकिंग फीचर प्रदान करता है। आप बैंक में जाए बिना IDBI Net Banking Activate कर सकते हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा IDBI इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे।
IDBI की इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करे
नीचे स्टेप बताया गया है IDBI इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिव करे… बस बताये गए स्टेप को फॉलो करें और IDBI की इंटरनेट बैंकिंग शुरू करे।
- IDBI की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://inet.idbibank.co.in/
- लॉगिन पेज में First Time User? Register Now आप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। अपना Customer ID और Bank Account Number भरकर Continue पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपने आईडीबीआई डेबिट कार्ड का नंबर, एटीएम पिन और एटीएम Expiry date दर्ज करें।
- Terms and Conditions बॉक्स को चेक करके Continue पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये को ओटीपी को डालकर Continue पर क्लिक करें।
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद, आपको अपने आईडीबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड सेट ।
- आपको दो अलग-अलग पासवर्ड सेट करने होंगे- Login Password और Transaction Password
- पासवर्ड सेट करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें।
- बस हो गया! अब आपको एक मैसेज प्राप्त होगा कि आपका पासवर्ड सेट हो गया है। अपने IDBI Internet Banking में लॉग इन करने के लिए लॉग इन पर क्लिक करें।
IDBI Netbanking Activate कैसे करे
पासवर्ड बनाने के बाद अपने IDBI नेट बैंकिंग में लॉगिन करें, और Security Phrase और Image Combination सेट करें।
- अपना Customer ID और पासवर्ड दर्ज करें।
- कैप्चा कोड डालकर CONTINUE TO LOGIN बटन पर क्लिक करें।
- जब आप अपने IDBI नेट बैंकिंग में पहली बार लॉग इन करते है, तो आपको Security Phrase और Image सेट करनी होगी।
- अपनी पसंद का कोई भी वाक्यांश टाइप करें और लिस्ट से प्रदर्शित एक इमेज सेलेक्ट करें।
- जब भी आप अपने खाते में लॉग इन करते हैं तो यह आपको वेरीफाई करना होगा।
- Phrase और Image Security सबमिट करने के बाद अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपने खाते में लॉग इन कर सकते हैं।
बस हो गया… आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया IDBI Net Banking Registration और Activate कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- PNB Net Banking Registration Kaise Kare
- HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale
- Indian Bank का Statement कैसे निकाले
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
- ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- ICICI Bank Ke ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
- Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare