• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » IOB Bank Balance Kaise Check Kare

IOB Bank Balance Kaise Check Kare

विज्ञापन

IOB Bank Balance Kaise Check Kare:- यदि आप आईओबी बैंक के कस्टमर है और आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आज मैं आपको आईओबी बैंक में बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं। आईओबी बैंक में बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके हैं आप किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • IOB बैंक में बैलेंस चेक करने के तरीके:
  • IOB बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीजे:
  • IOB Bank Balance Kaise Check Kare?
    • Method 1: IOB Bank Balance Kaise Check Kare by SMS
    • Method 2: IOB Bank Balance Kaise Check Kare Using IOB Mobile App
    • Method 3: IOB Bank Balance Kaise Check Kare using m-Passbook app
    • Method 4: IOB Bank Balance Kaise Check Kare using UPI App
    • Method 5: IOB Bank Balance Kaise Check Kare using Internet Banking

IOB बैंक में बैलेंस चेक करने के तरीके:

  • SMS भेजकर बैलेंस चेक कर सकते है।
  • IOB मोबाइल बैंकिंग ऐप से बैलेंस चेक कर सकते है।
  • m – Passbook से आईओबी बैंक में बैलेंस चेक कर सकते है।
  • UPI ऐप के इस्तेमाल से बैलेंस चेक कर सकते है।
  • बिना इंटरनेट के *99# से बैलेंस चेक करे।
  • इंटरनेट बैंकिंग से बैलेंस चेक कर सकते है।

IOB बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीजे:

  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • बैंक में लिंक मोबाइल नंबर चालू (active) होना चाहिए।
  • आईओबी मोबाइल बैंकिंग ऐप
  • बैंक अकाउंट नम्बर
  • इंटरनेट कनेक्शन

IOB Bank Balance Kaise Check Kare?

नीचे आर्टिकल में मैंने आईओबी बैंक का बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में बताया है यदि आप आईओबी बैंक के ग्राहक है तो आप बताए गए तरीके को फॉलो करके अपने खाते में बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

Method 1: IOB Bank Balance Kaise Check Kare by SMS

एसएमएस भेजकर बैलेंस चेक करने का तरीका बहुत ही आसान होता है। आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज कर अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे।
  2. और टाइप करे BAL [space] Last four digits of the A/c number
  3. और इसे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8424022122 पर सेंड करे।
  4. इसके बाद आपको रिप्लाई मैसेज मिलेगा जिसमे अकाउंट बैलेंस की जानकारी रहती है।

Method 2: IOB Bank Balance Kaise Check Kare Using IOB Mobile App

  1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में आईओबी मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।
  2. एप डाउनलोड करने के बाद आप बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करें।
  3. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी कोड प्राप्त होगा, आप इस ओटीपी को वेरीफाई करें।
  4. ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आप ऐप में सक्सेसफुली लॉगिन हो जाएंगे।
  5. आप में लॉगिन होने के बाद आपको एक अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।

Method 3: IOB Bank Balance Kaise Check Kare using m-Passbook app

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में आईओबी m-Passbook ऐप को डाउनलोड करें।
  2. एप डाउनलोड करने के बाद आप अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद आपको ओटीपी कोड प्राप्त होगा आप इस ओटीपी कोड को एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
  4. ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद आप अपने एमपासबुक का mPin एंटर करे।
  5. एमपासबुक ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको मेन पेज पर अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन दिखाई।
  6. आप account balance पर क्लिक करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

Method 4: IOB Bank Balance Kaise Check Kare using UPI App

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phone Pe UPI App डाउनलोड करे।
  2. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से signup करे।
  3. अकाउंट साइन अप होने के बाद आपको ऐप में लॉगिन करना है।
  4. उसके बाद फोन पे ऐप ओपन करने के बाद स्क्रीन पर आपको Check Bank Balance का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आप अपना UPI पिन एंटर करे।
  6. फिर स्क्रीन पर आपको अकाउंट बैलेंस दिख जायेगी।

Method 5: IOB Bank Balance Kaise Check Kare using Internet Banking

1.सबसे पहले आप पराजय में आईओबी बैंक की नेट बैंकिंग पेज को ओपन करें https://www.iobnet.co.in/ibanking/html/index.html

  1. इसके बाद आप नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपना इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें।
  2. अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. आपके अकाउंट बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल का जरिए मैंने आपको आईओबी बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे IOB Bank Balance Kaise Check Kare.

  • Indian Overseas Bank Me Aadhar Link Kaise Kare?
  • IOB Bank Me Cheque Book Ke Liye Request Kaise Kare
  • IOB Bank Customer ID Kaise Pata Kare
  • IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale
  • Indian Overseas Bank IOB Me Mobile Banking Registration Kaise Kare

अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इस पोस्ट को आप शेयर जरूर करें।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे 2023

ICICI Internet Banking User ID Change Kaise Kare 2023

Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे 2023

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare 2023

IDFC Rewards Redeem कैसे करें 2023

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

IDFC Bank Balance Check Kaise Kare

Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare

YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें

RBL Credit Card Statement Password कैसे पता करे?

आधार से जुडी आर्टिकल

PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

PVC Aadhar Card Order कैसे करे

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap