हेलो रीडर्स में आपका दोस्त अंतेश सिंह आज आपको बताने वाला हूं कोटक 811 app पिन कैसे बदले? Kotak 811 App PIN kaise badle? यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर है और आप कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं और इसका पिन बदलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप मे Login करने के लिए CRN नंबर और MPIN की आवश्यकता पड़ती है लेकिन यदि आप अपना एमपिन भूल चुके हैं और आप कोटक मोबाइल बैंकिंग एप में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। तो आप अपना MPIN बदलकर कोटक मोबाइल ऐप (Kotak 811 App) में आसानी से लॉगिन कर सकते है। इस लेख में आपको Kotak 811 App Pin Kaise Badle इसके कई सारे तरीके मैं आपको बताऊंगा।
Kotak 811 App PIN बदलने के लिए किन चीजों की ज़रूरत है?
यदि आप कोटक 811 ऐप का पिन बदलना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है –
- आपको अपने कोटक अकाउंट का CRN पता होना चाहिए। यदि आप जानना चाहते है Kotak बैंक का CRN नंबर कैसे पता करे तो लिंक पर क्लिक करके पोस्ट पढ़े।
- कोटक बैंक मे रजिस्टर/लिंक मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
- कोटक बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर और कोटक 811 एप दोनों एक ही मोबाइल में होना चाहिए।
- कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे PAN card नंबर, अकाउंट होल्डर का Date of birth आपको पता होना चाहिए।
- Kotak debit card details आपको पता होना चाहिए जैसे card नंबर, expiry date, CVV, और ATM Pin
- कोटक नेट बैंकिंग पासवर्ड याद होना जरूरी है।
Kotak 811 MPIN बदलने के तरीके?
इस लेख में नीचे मैंने आपको कोटक 811 एमपिन बदलने के 3 सबसे आसान तरीको के बारे में बताया हैं, जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने कोटक 811 ऐप का एमपिन बदल सकते हैं।
- रजिस्टर मोबाइल के मदद से
- debit card के द्वारा.
- इंटरनेट बैंकिंग के method से.
Registered Mobile Number की मदद से MPIN बदले –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोटक बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप Kotak 811 App को ओपन करे।
- ऐप ओपन करने के बाद आपको “Forgot MPIN” का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना CRN नंबर एंटर करे और नीचे Continue बटन पर click करे।
- अब अगले स्टेट में आपके मोबाइल मे SMS app होगा उसमे आप को सिर्फ Send बटन पर click करना है आपको बिना मैसेज को एडिट किए हुए।
- अब फिर आप कोटक app मे आए और कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन फील करें जैसे आपने माँ का नाम डाले, उनका PAN Card नंबर और date of birth
- सभी जानकारी इंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब आप अपना 6 अंकों का नया एमपिन बना सकते हैं।
Debit Card के डिटेल्स के मदद से MPIN बदले –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोटक एप के मोबाइल बैंकिंग एप कोटक 811 को ओपन करें।
- ऐप ओपन करने के बाद आपको लॉगइन पेज पर Forgot MPIN का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज में आप अपना CRN नंबर इंटर करे।
- इसके बाद नेक्स्ट स्टेप में आप Debit card option पर click करे।
- अब अपना card डिटेल्स फील करे जैसे की card नंबर और CVV, एक्सपायरी डेट और Continue पर click करे
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी कोड प्राप्त होगा।
- आप इस ओटीपी को एंटर करें और Confirm बटन पर click करे।
- अब अगले स्टेप में आपको 6 अंकों का नया एमपिन बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप अपना नया 6 अंकों का एमपिन बनाए।
Internet Banking के द्वारा MPIN बदले –
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक का नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो इसके जरिए भी आप अपना एमपिन बदल सकते हैं नेट बैंकिंग से एमपिन बदलने के लिए नीचे बताए गए इस टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोटक मोबाइल ऐप को ओपन करें और “Forgot MPIN” पर Click करे।
- इसके बाद अपना CRN Number इंटर करके आगे बढ़े
- इसके बाद Net Banking ऑप्शन पर टैप करे।
- अब आप अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब अगले स्क्रीन पर आप अपना नया 6 अंक का MPIN बना सकते है।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आज इस लेख में मैंने आपको बताया कोटक 811 app पिन कैसे बदले? यदि आप अपने कोटक मोबाइल एप का एमपिन भूल चुके हैं तो आप इस लेख में बताए गए तरीको को फॉलो करके आसानी से अपने Mpin बदल सकते हैं। आशा करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई होगी। यदि आपको कोटक 811 एप में एमपिन बदलने में कोई परेशानी आ रही है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।