क्या आप भी कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है और आपको बहुत सारे credit card ऑफर कॉल आते है और आप इससे परेशान हो चुके है और इसे बंद करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कॉल कैसे बंद करे?
क्रेडिट कार्ड ऑफर कॉल बंद करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप ऑनलाइन कोटक बैंक की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड कॉल ऑफर को बंद कर सकते हैं। आज इस लेख में मैं आपको ऑनलाइन तरीका बताने वाला हु।
यदि आप एक क्रेडिट कार्ड धारक है तो आपको पता ही होगा की बार मना करने पर भी नए नंबर से credit card के ऑफर कॉल आते रहते है। यदि आप इन credit card के कॉल से परेशान हो चुके है तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड के ऑफर कॉल को बंद कर सकते है।
कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड कॉल कैसे बंद करे? Kotak Bank Credit card calls band kaise kare
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में दिए गए लिंक को ओपन करे – https://www.kotak.com/j1001card/CardStatus/donotcallform.jsp
Step 2: लिंक को ओपन करने के बाद स्क्रीन पर एक फॉर्म पेज ओपन होगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को एकदम सही से भरना है जैसे First Name, Last Name, Email ID, Mobile number आदि।
Step 3: सभी डिटेल सही से फिल करने के बाद I Accept बटन पर click करे। इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा। इसके बाद आपको calls आना बंद हो जायेंगे।
कॉल करके क्रेडिट कार्ड ऑफर कॉल बंद करे?
आप अपने कोटक बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करके भी क्रेडिट कार्ड कॉल ऑफर को बंद कर सकते हैं। नीचे दिये गये नंबर पर call करके आप Kotak Mahindra bank के credit card calls band कर सकते है-
Kotak Bank Credit Card Band karne ka number – 18602662666
Kotak बैंक के अलावा अन्य commercial calls कैसे बंद करे?
यदि आपको कोटक बैंक के अलावा और भी कई तरह के बेकार के कॉल आते रहते हैं जिनसे आप परेशान है तो इसे भी आप बंद कर सकते हैं। इन सभी कॉल को ब्लॉक करने के लिए आपको डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस का इस्तेमाल करना होगा। ये service TRAI के द्वारा दी गए है जिसका इस्तेमाल कोई भी मोबाइल यूजर स्पैम कॉल को बंद करने के लिए कर सकता है। L
सबसे पहले अपने फ़ोन में 1909 पर कॉल करे।
इसके बाद आपको IVRS menu सुनाई देगा।
इस menu से आप DO Not Disturb को चुने।
अब Stop all promotional Calls option को select करे।
इसके बाद इसे confirm करने के लिये 1 press करे।
अब आपके नंबर पर Do Not Disturb 24 घंटे में एक्टिवेट हो जायेगा।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर कॉल कैसे बंद करे? यदि आप क्रेडिट कार्ड ऑफर कॉल को रिसीव कर कर के परेशान हो चुके हैं तो आप इस लेख में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके बस 2 मिनट में क्रेडिट कार्ड ऑफर कॉल को बंद कर सकते हैं। इस लेख के बारे मे अगर आपको कुछ भी doubt हो तो आप हमे नीचे comment करके पूछ सकते है। आशा करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
कोटक बैंक से रिलेटेड आर्टिकल पढ़े :