क्या आप ऑनलाइन कोटक बैंक का पासबुक ऑर्डर करना चाहते है? कोटक बैंक विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सर्विस प्रदान करता है। यदि आपका खाता कोटक बैंक में है और खाता खोलते समय पासबुक नहीं मिला है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। साथ ही, कोटक 811 ऑनलाइन खाताधारक को पासबुक की फैसिलिटी नहीं मिलती है। ऐसे कोटक बैंक के खाताधारक घर बैठे ऑनलाइन पासबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन कोटक बैंक का पासबुक कैसे ऑर्डर करें।
तो चलिए शुरू करते है…
शीघ्र उत्तर: यदि आपके पास कोटक बैंक खाता है और पासबुक नहीं है, तो आप घर से पासबुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बैंक शाखा से पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।
- Kotak 811 बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें
- Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- कोटक बैंक में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें
कोटक बैंक का पासबुक ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें
- सबसे पहले अपने फोन में Kotak 811 ऐप इंस्टॉल करें।
- ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, ऐप को ओपन करे और अपने खाते में लॉग इन करें।
- इसके बाद होम स्क्रीन पर, आप अपने खाते के लिए विभिन्न ऑप्शन देख सकते हैं। आपको नीचे Service Request ऑप्शन पर टैप करें।
- नई पेज में Account Service Requests ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Activation/Deactivation of Passbook पर क्लिक करें।
- अगली पेज में आपको अपना खाता नंबर चुनना होगा। यह आपको खाता धारक का नाम भी दिखायेगा। कोटक बैंक पासबुक ऑनलाइन मंगाने के लिए Activate बटन पर टैप करें।
- आपका अनुरोध (Request) सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है, और आपको मैसेज के जरिए एक Service Request ID भी भेजी जाएगी।
- इस तरह आप ऑनलाइन अपने कोटक बैंक का पासबुक ऑर्डर कर सकते है।
अब होम ब्रांच में जाकर अपना पासबुक लीजिए
आपका अनुरोध सबमिट हो जाने के बाद, पांच दिनों तक प्रतीक्षा करें। फिर अपनी होम ब्रांच में जाकर पासबुक मांगें। यदि आवश्यक हो, तो उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त Request ID दिखाएं। इसके बाद आपको आपके कोटक बैंक अकाउंट पासबुक अकाउंट नंबर, IFSC नंबर और CRN नंबर प्रिंट करके दे दिया जाएगा।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि कोटक बैंक का पासबुक ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!