• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » अगर भूल गए हैं SBI नेट बैंकिंग का Username और Password, ऐसे करें प्राप्त

अगर भूल गए हैं SBI नेट बैंकिंग का Username और Password, ऐसे करें प्राप्त

विज्ञापन

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने खातों को ऑनलाइन मैनेज कर सकते है। आप एसबीआई द्वारा दी जाने वाली अधिकांश सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे Branch Transfer, Statement Download, Mobile Number Change, KYC, Funds Transfer, Interest Certificate आदि और इन कामों को करने के लिए आपको ब्राँच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

यदि आपके पास SBI इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से ही इंटरनेट बैंकिंग है लेकिन यूजरनाम और पासवर्ड भूल गए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा SBI नेट बैंकिंग का Username या Password कैसे प्राप्त करें, अगर भूल गए हैं।

  • YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
  • SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
  • SBI में Beneficiary Delete कैसे करें
  • SMS द्वारा SBI ATM PIN Generate कैसे करें
  • SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
  • इंटरनेट बैंकिंग के बिना SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
  • SBI बैंक में पैन कार्ड कैसे जोड़े
  • Beneficiary जोड़े बिना SBI खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
  • SBI Credit Card Application Status कैसे ट्रैक करें 1 मिनट में

  • SBI नेट बैंकिंग: भूल गए हैं यूजरनेम और लॉगइन पासवर्ड, ऐसे मिलेगा दोबारा
    • SBI इंटरनेट बैंकिंग Username को कैसे रिकवर करें?
    • एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रीसेट करें

SBI नेट बैंकिंग: भूल गए हैं यूजरनेम और लॉगइन पासवर्ड, ऐसे मिलेगा दोबारा


SBI इंटरनेट बैंकिंग Username को कैसे रिकवर करें?

  • सबसे पहले एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://onlinesbi.com/
  • Forgot Username/password आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Forgot Username पर क्लिक करें।
  • नए पेज से CIF number, Country, Mobile Number सही से दर्ज करें। साथ ही कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब, आप स्क्रीन पर Username नाम देख सकते हैं। आपको एसबीआई यूजरनेम के साथ एक एसएमएस भी प्राप्त होगा।

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रीसेट करें

जब आप Username प्राप्त कर लेते हैं, तो अब आप आसानी से अपना एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। नीचे स्टेप बताया गया है SBI नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे रीसेट करें…

  • सबसे पहले एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://onlinesbi.com/
  • Forgot Username/password आप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Forgot Password पर क्लिक करें।
  • अब, SBI नेटबैंकिंग का अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें।
  • अब, आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दर्ज करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  • अब एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करने के 3 आप्शन आएंगे: ATM कार्ड के जरिए, प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए, और ATM कार्ड व प्रोफाइल पासवर्ड के बिना।
  • अभी के लिए, मैं ATM कार्ड से इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट करूँगा। ATM कार्ड के जरिए SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको यह आप्शन चुनकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन, Expiry Date, कार्डधारक का नाम, और कैप्चा डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद, आप अपना नया पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया अगर भूल गए हैं SBI नेट बैंकिंग का Username या Password तो कैसे प्राप्त करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

SBI में FD अकाउंट कैसे बंद करें

Credit Card Kya Hota Hai

ATM Card की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें

Canara Bank Internet Banking User ID Recover Kaise Kare

Bank Of Baroda Credit Card Statement Kaise Download Kare

आधार से जुडी आर्टिकल

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे मोबाइल से

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2022

आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap