क्या आप भी अपने कोटक क्रेडिट कार्ड का Statement Date और Due Date जानना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस पोस्ट के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु कोटक क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट डेट और due डेट कैसे पता करे?
आप अपने कोटक क्रेडिट कार्ड को स्मार्टफोन या कंप्यूटर से मैनेज कर सकते है। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से संबंधित ऑनलाइन सेवाएं अपने यूजर को प्रदान करती है। लेकिन कोटक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय, आपको बिल के विवरण (Statement) की तारीख और नियत (Due) तारीख का पता होना चाहिए।
इसलिए आज इस लेख के जरिए मैं आपको कोटक क्रेडिट कार्ड का विवरण (Statement) तारीख और नियत (Due) तारीख पता करना सिखाऊंगा, तो चलिए शुरू करते है…
कोटक क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट डेट कैसे देखे
आप कोटक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करके कोटक क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट देख सकते है। आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से कोटक क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट डेट पता कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में कोटक बैंक की नेट बैंकिंग पेज को ओपन करे https://netbanking.kotak.com/knb2/
- नेट बैंकिंग पेज ओपन होने के बाद आप CRN/Card Number और पासवर्ड के इस्तेमाल से अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड मेनू से आप Cards ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Credit Card ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
- अब अगले पेज में आप Statement ऑप्शन पर क्लिक करके Current Statement‘ ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद नए पेज पर आपको स्टेटमेंट पीरियड 25/05/2022 से 25/06/2022 दिखाई देगा।
कोटक क्रेडिट कार्ड की Due Date कैसे देखें?
- सबसे पहले आप अपना कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- फिर मेनू से Card ऑप्शन पर क्लिक करके Credit Card ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद Statement पर क्लिक करके Current Statement ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद आप कोटक क्रेडिट कार्ड की Due Date देख सकते है।
कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑटो डेबिट बिल कैसे करें?
क्या आप Due Date से पहले बिल का भुगतान करना भूल जाते हैं? तो आप अपने कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑटो डेबिट बिल सेट कर सकते है। ताकि बिल राशि आपके कोटक बैंक खाते से अपने निश्चित डेट पर ऑटोमैटिक भुगतान हो जाए। इस सेटिंग को कर देने के बाद आपको बार बार मैन्युअल रूप से बिल भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- सबसे पहले आप अपना कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- फिर मेनू से Card ऑप्शन पर क्लिक करके Credit Card ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद Value Added Services ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर Auto Debit ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कार्ड लिस्ट से आप Set Auto Debit ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप अपने कोटक बैंक खाते को सिलेक्ट करे और Total Amount Due चुनें।
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करके इसे save करे।
सारांश –
इस गाइड में, मैने आपको बताया कोटक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट तारीख और due तारीख कैसे पता करें। इसके अलावा मैने आपको यह भी बताया कि कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑटो डेबिट बिल कैसे करें? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।