MobiKwik एक भारतीय वॉलेट और पेमेंट ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पोस्टपेड बिल, क्रेडिट कार्ड बिल आदि का पेमेंट कर सकते हैं। बिल पेमेंट और रिचार्ज करने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं।
MobiKwik आपके द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले कार्ड को save करने की सुविधा देता है जिससे आपको कार्ड नंबर, CVV और Expiry date याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यदि आपने पहले ही कुछ कार्ड या अपने बैंक खाते को MobiKwik में सेव करके रखा हैं और सुरक्षा कारण से इसे हटाना चाहते हैं तो आप MobiKwik में Saved कार्ड या बैंक खाते को हटा सकते हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा MobiKwik में Saved Card Remove कैसे करें।
नीचे स्टेप बताया गया है MobiKwik से सेव किए गए कार्ड को कैसे हटाया जाए….
MobiKwik में Saved Card Remove कैसे करें
- MobiKwik वेबसाइट पर जाएं – https://mobikwik.com
- अपने Mobikwik अकाउंट में लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- फिर My Wallet आप्शन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज में Saved Cards पर क्लिक करें।
- यहाँ आप MobiKwik पर save सभी कार्ड देख सकते हैं।
- अब Remove पर क्लिक करें और नए पेज में MobiKwik पर से सेव कार्ड को परमानेंटली हटाने के लिए OK पर क्लिक करें।
- और आपका कार्ड MobiKwik से Remove हो जायेगा। प्रत्येक सेव कार्ड को MobiKwik से हटाने के लिए आपको यही प्रोसेस अप्लाई करना होगा।
MobiKwik में Saved Connections को डिलीट कैसे करें
जब आप अपना मोबाइल नंबर, डीटीएच रिचार्ज या पेमेंट करते है, तो MobiKwik उन्हें भी save करता है, अगर आप इन्हें भी डिलीट करना चाहते है, तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
- प्रोफाइल में जाकर My Wallet पर क्लिक करें।
- इसके बाद लिस्ट से Saved Connections पर क्लिक करें।
- अब आप MobiKwik में सभी Saved connections देख सकते हैं।
- Saved connection के सामने EDIT बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Delete पर क्लिक करें।
- उन सभी कनेक्शनों को एक-एक करके डिलीट करें जो आपको लगता है कि MobiKwik में save नहीं होना चाहिए।
बस हो गया…! इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया 2 मिनट में MobiKwik से Saved Card Remove कैसे करें?। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!