आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Paytm Fixed Deposit Account कैसे ओपन करे? यदि आप भी अपना पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन करने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
तो चलिए शुरू करते है…
Paytm Fixed Deposit Kya Hai
जैसा की आपको पता ही होगा की अभी अधिकतर लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते है। क्योंकि पेटीएम अपने यूजर को बहुत सारे सुविधा और ऑफर्स प्रदान करता रहता है। जिसके वजह से आज बहुत से लोग पेटीएम का इस्तेमाल करना पसंद करते है।
पेटीएम अपने यूजर के सुविधा के लिए इसमें नए नए फीचर को एड करता रहता है। हाल ही में कुछ समय पहले पेटीएम ने लोगो के लिए shopping का features लॉन्च किया। फिर इसके बाद paytm bank अकाउंट जिसके अंतर्गत उपभोगता paytm में अपना खुद का shaving account खोल सकते है।
लेकिन अब पेटीएम ने एक और नया फीचर फिक्स्ड डिपॉजिट का फीचर भी लॉन्च कर दिया है। जिसके अंतर्गत अब उपभोक्ता paytm में अपना FD यानि Fixed Deposit करवा सकते है।
Paytm fixed deposit में आप नुन्यतम राशी 100 रूपए से अपना fixed deposit शुरू कर सकते है। और ग्राहकों को कम से कम 1 वर्ष तक fixed deposit करना होगा।
पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट करने के लिए आपको अलग से कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नही होगी। यदि आपके पास पहले से पेटीएम सेविंग अकाउंट है तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट सेवा का लाभ उठा सकते है।
Paytm Fixed Deposit Interest Rate
पेटीएम में फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट अन्य सभी बैंकों से अलग है। पेटीएम अन्य बैंकों की तुलना में अपने उपभोक्ता को ज्यादा इंटरेस्ट रेट प्रदान कर रहा है। paytm अभी अपने ग्राहकों को 5.5% की interest rate दे रहा है. यह इंटरेस्ट रेट बाकि सभी फाइनेंस कंपनी और प्राइवेट बैंकों से बहुत ज्यादा है।
इसलिए यदि आप अपने लिए एक safe investment खोज रहे है तो पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है और यह बहुत ही भरोसेमंद भी है।
Paytm Me FD Kaise Kare
पेटीएम पेमेंट बैंक आपको FD अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलना चाहते है तो इसका तरीका बहुत ही आसान है। नीचे आर्टिकल में मैने पेटीएम में FD करने का पूरा प्रोसेस बताया है।
Paytm Me Fixed Deposit Kaise Kare
पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट करने के लिए आपके पास पेटीएम अकाउंट होना जरूरी है। क्योंकि पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट करने के लिए पेटीएम अकाउंट की जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास पेटीएम अकाउंट है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते है।
और यदि आपके पास पेटीएम अकाउंट नही है तो सबसे पहले आपको अपना पेटीएम अकाउंट रजिस्टर करना होगा। तो चलिए अब जानते है की आप पेटीएम में अपना खुद का fixed deposit कैसे कर सकते है..
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करे।
स्टेप 2: पेटीएम ऐप को ओपन करने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करके ऑल सर्विसेज बटन पर क्लिक करना है
स्टेप 3: इसके बाद आप पेटीएम बैंक ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: फिर आप ओपन अकाउंट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इसके बाद सेविंग अकाउंट पर क्लिक करके अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना होगा।
स्टेप 6: इन आसान steps के साथ आप पेटीएम में अपना fixed deposit शुरू कर सकते है।
लेकिन ध्यान रखे यदि आपके पास पेटीएम सेविंग अकाउंट होगा तभी आप पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते है।नही तो, सबसे पहले आपको पेटीएम सेविंग अकाउंट खोलना होगा।
Paytm Me Saving Account Kaise Khole
पेटीएम सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका बहुत ही आसान है यदि आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते है तो बड़ी आसानी से अपना पेटीएम सेविंग अकाउंट चालू कर सकते है। नीचे मैने पेटीएम सेविंग अकाउंट ओपन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है।
- सबसे पहले paytm को open करें।
- फिर paytm bank ऑप्शन पर जाएँ।
- अब saving account option पर जाएँ
- इसके बाद saving account को सेलेक्ट करे।
- फिर आपको पेटीएम नंबर पर OTP प्राप्त होगा आप इसे सबमिट करें।
- इसके बाद आपका पेटीएम सेविंग अकाउंट ओपन हो जायेगा।
- अब आपको अपने अकाउंट में जाकर अपने आधार कार्ड से केवाईसी करना होगा।
- केवाईसी कंप्लीट करने के बाद आपका पेटीएम सेविंग अकाउंट ओपन हो जायेगा।
Paytm Fixed Deposit Customer Care Number
यदि पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ओपन करने में आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके मदद मांग सकते है। Customer Care Number : 0120-445-6456
Paytm Fixed Deposit-FAQ
पेटीएम का फिक्स्ड डिपाजिट Safe है ?
हाँ, यह बिलकुल safe है, क्योंकि यह भारत की अपनी ऐप है।
Paytm मे fixed deposit मे मिनिमम कितना पैसा जमा कर सकते है?
आप 100 रूपए महीने से शुरुवात कर सकते है।
पेटीएम में कितने समय की FD (fixed deposit) होता है ?
365 दिन मतलब एक वर्ष की
पेटीएम कितना interest rate प्रदान कर रहा है ?
फ़िलहाल अभी 5.5 % इंटरेस्ट रेट प्रदान कर रहा है।
क्या fixed deposit को बिना maturity के पहले तुडवा सकते है ?
हाँ, आप तुडवा सकते है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया Paytm Fixed Deposit Account कैसे ओपन करे? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे पेटीएम में फिक्स्ड डिपॉजिट कैसे करे। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।