आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा PayTm से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कैसे करे?
यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल करते है और जानना चाहते है PayTm से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कैसे करे? तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हीं ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आप बड़ी आसानी से अपने पेटीएम से मनी ट्रांसफर कर सकते है।
आज के समय में पेटीएम एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन वॉलेट बन चुका है। जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी या शॉपिंग करने के लिए किए जाता है। लेकिन जब बात आती है पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की तो इसके बारे में बहुत से लोगो को पता नही होता है।
पेटीएम इस्तेमाल करने वाले यूजर बड़ी आसानी से अपने पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है। paytm भी बैंक अकाउंट की तरह होता हैं जिसमें कई सारे feature मिलते है जिसके इस्तेमाल से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, बिजली का बिल भर सकते है और किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
तो चलिए अब जान लेते है PayTm से Money Transfer कैसे करे…
Paytm Se Bank Account Me Paisa Transfer Kaise Kare
पेटीएम से मनी ट्रांसफर करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप बहुत ही आसानी से अपने पैसो को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। ये बहुत ही ज्यादा secure होता हैं। अगर आप paytm से बैंक अकाउंट में पैसा transfer करते हैं तो आपको कोई extra charge नही देना पड़ता है।
पेटीएम से बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप सबसे आसान तरीका बताया है। आप आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से पेटीएम से मनी ट्रांसफर कर सकते है।
Open PayTm App
पेटीएम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करना होगा।
Click Passbook Option
जैसे ही आप पेटीएम को ओपन करेंगे आपको पेटीएम के होम पेज पर सबसे ऊपर टॉप बार में Passbook का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।
Select Send Money To Bank
जैसे ही आप Passbook ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने paytm passbook open हो जायेगी और उसमे आपका total balance दिखाई देगा। तथा आपको और दो option दिखाई देगा। पहला Send Money To Bank और दूसरा Add Money To Wallet यहां आप पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Transfer
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको transfer का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर click करे।
Fill Information
इसके बाद आपको बैंक account की जानकारी सही सही एंटर करनी होगी जैसे Account Number, Account holder name, IFSC Code आदि। सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको Procced पर Click कर देना है।
Submit OTP
इसके बाद कंफर्म करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी को सही से एंटर करके सबमिट करे।
जैसे ही आप ओटीपी सबमिट करेंगे आपको Successfully Money Transfer का massage आ जायेगा। इस तरह आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने paytm से बैंक account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
निष्कर्ष – यदि आप पेटीएम यूजर है तो बड़ी आसानी से पेटीएम से पैसा ट्रांसफर कर सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Paytm Se Bank Account Me Paisa Transfer Kaise Kare.
अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो को इस जानकारी के बारे में पता चल सके।
आपको यह भी पढना चाहिए: