PNB Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare:- क्या आप भी जानना चाहते है PNB Bank Ka Swift Code क्या है? तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको PNB बैंक का swift code निकालना सिखाऊंगा।
पीएनबी बैंक अपने ग्राहक को स्विफ्ट कोड प्रदान करती है। स्विफ्ट कोड एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय बैंक कोड या आईडी होता है जिसकी जरूरत wire transfer के समय पड़ती है। स्विफ्ट कोड की जरूरत गूगल एडसेंस में बैंक अकाउंट add करने के समय पड़ती है। इसके अलावा बैंक एक दूसरे के बीच संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए भी इन कोड का उपयोग करती है
आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हु नेशनल बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए IFSC कोड का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन लेकिन अंतराष्ट्रीय बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने या प्राप्त करने के लिए Swift Code की जरूरत पड़ती है।
स्विफ्ट कोड एक तरह का बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जिसके जरिए बैंक की पहचान की जाती है। जैसे- बैंक ब्रांच की डिटेल्स, बैंक किस देश का है, बैंक की लोकेशन क्या है आदि। यह 8 से 11 अंकों का कोड होता है, जो किसी बैंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड है।
स्विफ्ट कोड के पहले 4 केरेक्टर में अल्फाबेट रहते है जिससे बैंक का नाम पता चलता है। इसके बाद के जो 2 करैक्टर होते है वो कंट्री बताता है। इसके बाद का 2 करैक्टर बैंक लोकेशन दर्शाता है और आखरी के 3 कोड बैंक ब्रांच को बताता है।
लेकिन अधिकतर लोगो को swift code के बारे में पता नही रहता है। इसकी जरूरत International payment के समय पड़ती है। यदि आप भी अपने बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड पता करना चाहते है तो आज मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप अपने बैंक का स्विफ्ट कोड निकाल सकते है।
PNB Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare
1: बैंक ब्रांच जाकर Swift Code पता करे
यदि आप अपने बैंक का Swift Code पता करना चाहते है तो आप अपने बैंक ब्रांच जाकर अपना स्विफ्ट कोड पता कर सकते है। स्विफ्ट कोड पता करने का यह सबसे आसान तरीका है। सबसे पहले आप अपना पासबुक लेकर अपने बैंक में जाए और बैंक अधिकारी से बैंक का स्विफ्ट कोड मांगे। इसके बाद बैंक अधिकारी आपसे स्विफ्ट कोड मांगने का कारण पूछेगा, इसलिए आप सही सही बताएं इसके बाद बैंक अधिकारी आपको बैंक का स्विफ्ट कोड बता देगा।
2: Customer Care में फोन करके Swift Code पता करे
यदि आप पीएनबी बैंक का स्विफ्ट कोड पता करना चाहते है तो आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर में फोन करके बैंक का स्विफ्ट कोड पता कर सकते है। यदि आपको पीएनबी बैंक का कस्टमर केयर नंबर पता नही है तो आप गूगल पर PNB Customer Care Number लिखे और सर्च करे,
इसके बाद आपको गूगल पर पीएनबी का कस्टमर केयर नंबर पता चल जायेगा। आपके सुविधा के लिए मैने यहां पीएनबी का कस्टमर केयर नंबर दे रखा है आप उसपर कॉल करके कस्टमर एक्सक्यूटिव से पीएनबी का स्विफ्ट कोड मांगे। इसके बाद कस्टमर एक्सक्यूटिव आपसे आपका नाम और अकाउंट नंबर पूछेगा और आपको वेरीफाई करेगा की आपको किस लिए स्विफ्ट कोड चाहिए। आपको वेरीफाई करने के बाद वह आपको स्विफ्ट कोड बता देगा।
Customer Care – 1800 180 2222
आखरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैने आपको पीएनबी बैंक का स्विफ्ट कोड निकालने का तरीका बताया है। आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करके पीएनबी बैंक का स्विफ्ट कोड निकाल सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।