यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है, तो आप बिना बैंक गए PNB Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर का उपयोग करके आप 5 मिनट में PNB net banking registration प्रोसेस को पूरा कर सकते है। नेट बैंकिंग का उपयोग करके घर बैठे ट्रांजेक्शन डिटेल्स को चेक किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक जाए बिना आप Passbook, Cheque, Credit Card आदि के लिए अप्लाई कर सकते है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे।
PNB की इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करे
नीचे स्टेप बताया गया है पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिव करे… बस बताये गए स्टेप को फॉलो करें और PNB की इंटरनेट बैंकिंग शुरू करे।
- पीएनबी नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://netbanking.pnbibanking.in/
- खुले हुए पेज में Retail Internet Banking आप्शन चुनें।
- फिर लॉगिन स्क्रीन पर NEW USER पर क्लिक करें।
- अब PNB net banking registration फॉर्म भरें।
- अपना पीएनबी खाता संख्या सही से दर्ज करें।
- DD/MM/YYYY में अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
- यदि आपको जन्म तिथि याद नहीं हैं, तो पैन चुनें और अपना पैन कार्ड नंबर सही से दर्ज करें।
- Registration for both Internet & Mobile Banking आप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद VERIFY पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये को ओटीपी को डालकर Continue पर क्लिक करें।
- अपना डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पिन दर्ज करें फिर Continue पर क्लिक करें।
- अब, आप अपने PNB netbanking registration के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं। आपको दो अलग-अलग पासवर्ड सेट करने होंगे- Login Password और Transaction Password
- दोनों पासवर्ड एक दूसरे से अलग होने चाहिए। पासवर्ड दर्ज करने के बाद, Terms & Conditions बॉक्स को टिक करें और Complete Registration बटन पर क्लिक करें।
- आपकी PNB Net Banking Registration प्रोसेस पूरी हो गई है। पीएनबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
बस हो गया… आज इस आर्टिकल में आपने जाना पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल: