• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे

SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे

विज्ञापन

क्या आप भी जानना चाहते है SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाला हु।

यदि आपका खाता SBI बैंक में है तो आप चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है। एसबीआई बैंक अपने ग्राहक को चेक बुक की सुविधा प्रदान करती है।

यदि आप आपका चेक बुक खतम हो गया है या फिर आप पहली बार अपने अकाउंट के लिए चेक बुक अप्लाई करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करते है।

  • एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • SBI जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन
  • SBI YONO एप का पासवर्ड कैसे चेंज करें
  • एसबीआई बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
  • इंटरनेट बैंकिंग के बिना SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
  • YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
  • SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे

  • SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे?
  • SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन
  • ऑफलाइन चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे?
  • नई चेक बुक के लिए कितना चार्ज लगता है?

SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे?

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई बैंक में आपका अकाउंट है तो आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालाकि चेक बुक अप्लाई करने के दो तरीके होते है पहला आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने अकाउंट के लिए चेक बुक अप्लाई कर सकते है। इस तरीके में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

और दूसरा ऑफलाइन तरीका है जिसमे आपको A4 साइज पेपर पर चेक बुक के लिए आवेदन पत्र लिखकर अपने बैंक ब्रांच में जमा करना पड़ता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको दोनो तरीका बताने वाला हु।

तो चलिए अब जान लेते है SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है।

SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे ऑनलाइन

यदि आप एसबीआई बैंक के ग्राहक है और आप एसबीआई नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप घर बैठे नेट बैंकिंग के जरिए बड़ी आसानी से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है –

स्टेप 1: सबसे पहले आप यूजरनेम और पासवर्ड के मदद से अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।

स्टेप 2: नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको Request & Enquiries का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।

स्टेप 3: फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Cheque Book Request’ ऑप्शन को चुने।

स्टेप 4: इसके बाद अगली स्क्रीन पर, आपको अपने अकाउंट की सभी डिटेल दिखाई देगी।

स्टेप 5: अब आप उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप चेक बुक अप्लाई करना चाहते हैं।

स्टेप 6: इसके बाद नेक्स्ट स्टेप में आपको कितने पेज का चेक बुक चाहिए उसकी संख्या दर्ज करें।

स्टेप 7: इसके बाद आपको ‘Submit’ पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 8: इसके बाद चेक बुक प्राप्त करने के लिए आपको अपना एड्रेस सेलेक्ट करना है।

स्टेप 9: एड्रेस सेलेक्ट करने के बाद इसे कंफर्म करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा आप इस ओटीपी को इंटर करके कंफर्म करे।

इसके बाद सफलतापूर्वक चेक बुक के लिए अप्लाई हो जाएगा।

ऑफलाइन चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे?

यदि आप एसबीआई के ग्राहक है तो आप ऑफलाइन भी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन चेक बुक के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान काम होता है। इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर अपने बैंक ब्रांच में जाकर इस पत्र को जमा करना होता है। फिर आपको आपके एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के जरिए चेक बुक भेज दिया जाता है।

चेक बुक के लिए आवेदन लिखने का तरीका

चेक बुक के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए सबसे पहले आपको A4 साइज सादा पेपर लेना है और कुछ इस तरह से उसमे आपको लिखना है।

सेवा में

शाखा प्रबंधक

बैंक ऑफ़ इंडिया

अपना पता लिखे

विषय : चेक बुक अप्लाई करने हेतु

मान्यवर,

मेरा नाम (अपना नाम लिखे) है। और मेरा खाता आपके बैंक में है और मेरा खाता संख्या (अपना खाता संख्या लिखे) है। और यह एक बचत खाता है इस खाते से मुझे लेनदेन करने में काफी परेशानी होती है। इसलिए मैं आपके निवेदन करता हु की मेरे खाते के लिए आप मुझे एक चेक बुक प्रदान करे, इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

अतः श्रीमान जी अनुरोध है की आप इस बचत खाते से चेक बुक इशू करने का कष्ट करे।

दिनाक_

खाताधारी का नाम__

खाता सं०_

मोबाइल नंबर __

हस्ताक्षर__

नई चेक बुक के लिए कितना चार्ज लगता है?

यदि आप बैंक में चेक बुक के लिए अप्लाई करते है तो आपको 10 पेज की चेकबुक के लिए 40 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं यदि आप 40 पेज की चेकबुक के लिए अप्लाई करते है तो इसके लिए 75 रुपये फीस प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा।

आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैने बताया SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

Credit Card Se Cash कैसे निकालें?

Post Office Bank Account Ka CIF Number Kaise Nikale

आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर international transaction Activate कैसे करे

SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक में कितना न्यूनतम बैलेंस रखना होता है

IDFC Bank Balance Check Kaise Kare

आधार से जुडी आर्टिकल

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

Enrolment Number Se Aadhaar Card Kaise Downlaod Kare

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap