Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare:- यदि आप Syndicate Bank के कस्टमर है और आपका बैंक खाता सिंडिकेट में है तो आप बड़ी आसानी से इंटरनेट बैंकिंग का लाभ ले सकते है। सिंडिकेट बैंक अपने ग्राहक को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सभी तरह की फैसिलिटीज प्रदान करती है।
सिंडिकेट बैंक की ब्रांच भारत के सभी राज्यों और प्रांतों में उपलब्ध है। यह भारत की एक जानी मानी बैंक है। इस बैंक में लाखो लोगो का अकाउंट है। क्योंकि यह अपने कस्टमर को अनेकों तरह की बैंकिंग से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं देती है।
यदि आप Syndicate Bank में अपना इंटरनेट बैंकिंग चालू करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नही है। आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से इंटरनेट बैंकिंग को चालू कर सकते है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा ही की ऑनलाइन Syndicate Bank में Internet Banking Registration कैसे करते है तो चलिए शुरू करते है…
Syndicate Bank में Internet Banking Registration करने के लिए जरूरी चीजे:
- बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक में लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव (चालू) होना चाहिए।
- एटीएम/डेबिट कार्ड
- कार्ड डिटेल्स
Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare
Syndicate बैंक में इंटरनेट बैंकिंग को चालू करने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउजर में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज पर जाए https://netbanking.canarabank.in/entry/ENULogin.jsp
वेब पेज ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर New User? Register Here का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।
इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन दिखाई देगा आप I agree को सेलेक्ट करके आगे बढ़े।
फिर अगले स्टेप में अपना अकाउंट नंबर और ईमेल आईडी एंटर करके validate बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
फिर आपके बैंक में रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, आप इस ओटीपी को एंटर करके सबमिट करे।
इसके बाद अगले पेज में अपना Customer ID, date of birth एंटर करे।
फिर इसी पेज में नीचे डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ट्रांजेक्शन एड करे और कैप्चा कोड डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले स्टेप में Generate Login and transaction password को सेलेक्ट करे और फिर नीचे SMS based OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
फिर आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर बैंक आपको एक temporary password सेंड करेगी, नेट बैंकिंग को लॉगिन करने के लिए।
अब आप अपना customer id और यह temporary पासवर्ड एंटर करके अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको अपना नया स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बना लेना होगा।
इसके बाद सफलतापूर्वक Syndicate bank में Internet Banking Registration पूरा हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने बताया Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ Syndicate Bank Me Internet Banking Registration प्रक्रिया को समझ गए होंगे। अगर आज की यह जानकारी आपके लिए मददगार रही हों तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।