• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » RBL Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare

RBL Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare

विज्ञापन

यदि आपका अकाउंट पास RBL बैंक में है तो इंटरनेट बैंकिंग और RBL Mobile Banking रजिस्टर करने के लिए आपको अपने RBL Bank अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता होना चाहिए। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा RBL Bank का CIF Number कैसे पता करें।

  • RBL Bank का CIF Number कैसे पता करें
    • Passbook की मदद से RBL Bank का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले
    • एसएमएस भेजकर आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें
    • चेक बुक से RBL Bank में सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें
    • Welcome Kit से आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
    • Bank Branch में जाकर आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें

RBL Bank का CIF Number कैसे पता करें

यहां मैं आसान स्टेप में RBL Bank का CIF Number पता करने के विभिन्न तरीका दिखाऊंगा।


Passbook की मदद से RBL Bank का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले

आप पासबुक की मदद से अपने RBL Bank का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें और यहाँ आपको अकाउंट होल्डर नाम, अकाउंट नंबर, पता और सीआईएफ नंबर दिखाई देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह सबसे आसान तरीकों में से एक है।

एसएमएस भेजकर आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CIF अकाउंट नंबर का लास्ट 4 डिजिट लिखर 922 3366 333 पर मैसेज भेजे। कुछ ही मिनटों में आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके RBL Bank अकाउंट का सीआईएफ नंबर दिया होगा।

चेक बुक से RBL Bank में सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें

अपनी चेकबुक लेकर उसका पहला पेज खोलें। आप अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर, खाता संख्या और कस्टमर आईडी इत्यादि देख सकते हैं।

Welcome Kit से आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें

अकाउंट खोलने बाद आपको एक Welcome Kit मिला होगा। बस उस Welcome Kit को ओपन करें। आपको अपने आरबीएल बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर मिल जायेगा।

Bank Branch में जाकर आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें

यदि आपका Passbook खो गया है या आपके पास नहीं है, तो आप बैंक ब्रांच (जिसमे आपका अकाउंट है) में जाकर अपने RBL Bank अकाउंट का CIF Number पता कर सकते हैं। बस आपको बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा और वो आपके बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।

इस गाइड में मैंने आपको बताया कि RBL Bank का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!


  • पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले
  • आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे
  • आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे
  • मोबाइल नंबर से आधार नंबर कैसे निकाले
  • आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे 2023

ICICI Internet Banking User ID Change Kaise Kare 2023

Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे 2023

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare 2023

IDFC Rewards Redeem कैसे करें 2023

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

कोटक बैंक में पैन कार्ड लिंक कैसे करे?

Axis Bank Ka Customer ID Kaise Pata Kare

Union Bank का Statement कैसे निकाले

Federal Bank Balance Check Kaise Kare

BHIM में UPI Registration Failed Issue ठीक कैसे करे

आधार से जुडी आर्टिकल

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap