• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » TJSB Net Banking Registration Kaise Kare

TJSB Net Banking Registration Kaise Kare

विज्ञापन

नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु TJSB Net Banking Registration Kaise Kare. यदि आप TJSB बैंक के कस्टमर है तो आप बस 5 मिनट में ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

यह बैंक अपने ग्राहक को सभी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग और UPI आदि। Thane Janata Sahkari bank (TJSB) महाराष्ट्र की बैंक है जिसकी ब्रांच भारत के कई सारे स्टेट में मौजूद है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको TJSB बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है।

    • TJSB Net Banking Registration के लिए जरूरी चीजे:
  • TJSB Net Banking Registration Kaise Kare

TJSB Net Banking Registration के लिए जरूरी चीजे:

  • TJSB Customer ID – कस्टमर आईडी आपको अपने पासबुक के पहले पेज पर मिल जायेगा जहा अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम और अकाउंट डिटेल प्रिंट रहता है।
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू (Active) होना चाहिए।

TJSB Net Banking Registration Kaise Kare

1: सबसे पहले ब्राउजर में TJSB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे। https://www.tjsbbank.co.in/

2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको लॉगिन ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।

3: अब नए पेज में आपको Generate Password ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: इसके बाद फिर proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

5: अब आप अपना Customer ID एंटर करे और Go बटन पर क्लिक करे।

6: अब अगले स्टेप में आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करे और Go पर क्लिक करे।

7: अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, आप इस ओटीपी को सबमिट करके वेरिफाई करे।

8: अब आपसे नेट बैंकिंग अकाउंट के लिए एक strong Password बनाने को कहा जायेगा।

9: पासवर्ड बनाते समय आप अपने पासवर्ड में one capital letter, one special character, और number का इस्तेमाल जरूर करे।

10: पासवर्ड बनाकर कंफर्म करने के बाद आप TJSB वेबसाइट होम पेज पर जाए और लॉगिन पर क्लिक करके अपना अकाउंट लॉगिन करे।

अकाउंट लॉगिन होने के बाद सफलतापूर्वक नेट बैंकिंग प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको TJSB बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का बहुत ही आसान तरीका बताया है। आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बस 5 मिनिट में ऑनलाइन नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • TJSB Bank Statement Kaise Download Kare
  • Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare
  • IDFC Internet Banking Registration Kaise Kare
  • IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare
  • Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे

उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे TJSB Net Banking Registration Kaise Kare. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

IDBI Debit Card Unlock Kaise Kare

HDFC Bank TDS Certificate Download Kaise Kare

एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी कैसे चेक करें

ICICI Mobile App Login Mpin Reset Kaise Kare

एसबीआई बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले

आधार से जुडी आर्टिकल

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

PVC Aadhar Card Order कैसे करे

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे मोबाइल से

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap