• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare

Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare

विज्ञापन

यदि आप Syndicate Bank के कस्टमर है और आपका बैंक खाता सिंडिकेट में है तो आप बड़ी आसानी से इंटरनेट बैंकिंग का लाभ ले सकते है। सिंडिकेट बैंक अपने ग्राहक को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग सभी तरह की फैसिलिटीज प्रदान करती है।

सिंडिकेट बैंक की ब्रांच भारत के सभी राज्यों और प्रांतों में उपलब्ध है। यह भारत की एक जानी मानी बैंक है। इस बैंक में लाखो लोगो का अकाउंट है। क्योंकि यह अपने कस्टमर को अनेकों तरह की बैंकिंग से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं देती है।

यदि आप Syndicate Bank में अपना इंटरनेट बैंकिंग चालू करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नही है। आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से इंटरनेट बैंकिंग को चालू कर सकते है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा ही की ऑनलाइन Syndicate Bank में Internet Banking Registration कैसे करते है तो चलिए शुरू करते है…

    • Syndicate Bank में Internet Banking Registration करने के लिए जरूरी चीजे:
  • Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare

Syndicate Bank में Internet Banking Registration करने के लिए जरूरी चीजे:

  • बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक में लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव (चालू) होना चाहिए।
  • एटीएम/डेबिट कार्ड
  • कार्ड डिटेल्स

Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare

Syndicate बैंक में इंटरनेट बैंकिंग को चालू करने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउजर में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पेज पर जाए https://netbanking.canarabank.in/entry/ENULogin.jsp

वेब पेज ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर New User? Register Here का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।

इसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन दिखाई देगा आप I agree को सेलेक्ट करके आगे बढ़े।

फिर अगले स्टेप में अपना अकाउंट नंबर और ईमेल आईडी एंटर करके validate बटन पर क्लिक करे।

इसके बाद Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

फिर आपके बैंक में रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, आप इस ओटीपी को एंटर करके सबमिट करे।

इसके बाद अगले पेज में अपना Customer ID, date of birth एंटर करे।

फिर इसी पेज में नीचे डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ट्रांजेक्शन एड करे और कैप्चा कोड डालकर Next बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद अगले स्टेप में Generate Login and transaction password को सेलेक्ट करे और फिर नीचे SMS based OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

फिर आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर बैंक आपको एक temporary password सेंड करेगी, नेट बैंकिंग को लॉगिन करने के लिए।

अब आप अपना customer id और यह temporary पासवर्ड एंटर करके अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।

अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको अपना नया स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बना लेना होगा।

इसके बाद सफलतापूर्वक Syndicate bank में Internet Banking Registration पूरा हो जायेगा।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने Syndicate bank में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बहुत ही आसान तरीके में आपको बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Syndicate Bank Me Internet Banking Registration Kaise Kare.

  • Syndicate Bank Mobile Banking Activation Kaise Kare
  • Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे
  • HDFC Mobile Banking के लिए Quick Access PIN कैसे सेट करें
  • HDFC Mobile Banking Register Kaise Kare

अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

SBI Credit Card Application Status कैसे ट्रैक करें 1 मिनट में

Online Transaction Ke Liye Federal Bank ATM Card activate Kaise Kare

Axis Bank ATM Pin Kaise Banaye

SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaen

PhonePe Se Bank Account Me Paise Kaise Bheje

आधार से जुडी आर्टिकल

PVC Aadhar Card Order कैसे करे

आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे

मोबाइल नंबर से आधार नंबर कैसे निकाले

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap