यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये:- नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये? यूनियन बैंक ऑनलाइन पिन generate करने की सुविधा प्रदान करती है। यदि आप यूनियन बैंक के ग्राहक है और आप अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनेरेट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है।
आप फोन बैंकिंग के जरिए घर बैठे आसानी से अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनेरेट कर सकते है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है।
यदि आप अपने यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड पिन भूल गए हैं, तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके इसे आसानी से जेनेरेट सकते हैं। आज इस लेख में, हमने बताया है फोन कॉल के जरिए यूनियन बैंक का डेबिट पिन कैसे बनाये ?
यूनियन बैंक Debit Card Pin Generation के लिए आवश्यक चीजें:
- आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- कॉल करने और ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल में रिचार्ज या एक्टिव प्लान होना चाहिए।
- डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर की जरूरत पड़ती है।
- यूनियन बैंक खाता संख्या की जरूरत पड़ती है।
फोन कॉल के जरिए यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये?
फोन कॉल के जरिए यूनियन डेबिट कार्ड पिन बदलने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
1. सबसे पहले बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर – 1800222244 / 18002082244 पर कॉल करे।
2. एक बार कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद, मेनू में विकल्पों को अच्छे से सुने।
3. मेनू से सबसे पहले आपको अपना बैंक सिलेक्ट करना होगा। (आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का अब यूनियन बैंक में विलय हो गया है) इसलिए आपको इस मेनू से बैंक का चयन करना होगा।)
4. इसके बाद आपको भाषा का चयन करना है जिसे आप फ़ोन कॉल पर सुनना चाहते हैं। हम यहां अंग्रेजी को सिलेक्ट कर रहे है। आप मेनू से हिंदी भी चुन सकते हैं।
5. अब, मेन्यू सुनें और सेल्फ पिन जेनरेशन विकल्प चुनें
6. इसके बाद अगले मेनू से डुप्लीकेट पिन जनरेशन विकल्प चुनें।
7. अब अगले स्टेप में अपने यूनियन बैंक खाते की 15 अंकों की खाता संख्या दर्ज करें, और जारी रखने के लिए 1 दबाएं।यदि आपने गलती से गलत संख्या दर्ज कर दी है, तो खाता संख्या पुनः दर्ज करने के लिए 2 दबाएं।
खाता संख्या वेरिफाइड हो जाने के बाद, अब दो चरणों वाली प्रक्रिया को पूरा करना होगा। पहला पासकोड जनरेट करना है और अंतिम प्रक्रिया नया पिन जनरेट करना होगा।
Step 1 – पासकोड जनरेट करें
1. खाता संख्या दर्ज करने के बाद, आपको खाताधारक की जन्म तिथि दर्ज करने को कहा जायेगा।
2. फिर 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर सबमिट करें।
3. फिर डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट एंटर करे।
4. सभी जानकरी सबमिट करने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से 8 अंकों का पासकोड प्राप्त होगा। यह पासकोड सिर्फ 2 घंटे के लिए वैलिड होता है।
Step 2 – Debit कार्ड पिन जेनरेट करे
1. अब डेबिट कार्ड पिन जेनरेशन जारी रखने के लिए 1 दबाएं।
2. इसके बाद आप 8 अंकों का पासकोड एंटर करें जो आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिला है।
3. फिर अपने डेबिट कार्ड का सीवीवी नंबर दर्ज करें।
4. अब आपको नया डेबिट कार्ड पिन बनाने को कहा जायेगा।
5. आप अपनी पसंद का 4 अंकों का पिन बनाए और उसे कंफर्म करे।
6. कंफर्म करने के लिए दुबारा से 4 अंकों का डेबिट पिन एंटर करे।
7. इसके बाद सफलतापूर्वक आपके डेबिट कार्ड का पिन चेंज हो जायेगा।
आखिरी शब्द:
दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये? यदि आप अपने डेबिट कार्ड का पिन भूल गए है तो आप इस लेख में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने डेबिट कार्ड का फिर से पिन जेनेरेट कर सकते है। यदि आपको डेबिट कार्ड पिन बनाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही हो तो आप कमेंट कर सकते हैं। अगर इस जानकारी से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें…
Also Read:
- Union Bank Me Aadhar Link Kaise Kare
- Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे
- Union Bank का ATM Card Block कैसे करे
- Union Bank का Statement कैसे निकाले
- Axis Bank Debit Card PIN Generation Kaise Kare
- KOTAK Debit Card Pin Generation Online
- ICICI Bank Ke ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
- SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaen
- Bank of Baroda Credit Card PIN Generate Kaise Kare