• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर Indian Bank Balance Enquiry Number

इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर Indian Bank Balance Enquiry Number

विज्ञापन

नमस्कार दोस्तो, आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको Indian Bank Balance Enquiry Number के बारे में बताने वाला हु। यदि आपका बैंक खाता इंडियन बैंक में है तो आप बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल या एसएमएस सेंड करके अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि आपका इंडियन बैंक में सेविंग या करेंट अकाउंट खाता है तो आप इस लेख में बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

लेकिन घर बैठे मोबाइल से बैलेंस चेक करने के लिए आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना चहिए। यदि आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा।

इंडियन बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच जाने की आव्यश्यकता पड़ती है। आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर KYC Details Form भरकर – आधार कार्ड के साथ बैंक में जमा करे, फॉर्म जमा कराने के 24 घंटे बाद आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक कर दिया जाता है जिसकी मैसेज आपको मोबाइल नंबर पर भी मिल जाती है।

  • इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर Indian Bank Balance Enquiry Number
  • 1. Missed Call Number
  • 2. SMS Banking
  • 3. नेट बैंकिंग से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करे
  • 4. ATM से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करे
  • 5. USSD कोड डायल करके बैलेंस चेक करे
  • 6. Toll Free Number

इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर Indian Bank Balance Enquiry Number

यदि आपके खाते में मोबाइल नंबर पहले से लिंक है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके इंडियन बैंक में अपना बैलेंस चेक कर सकते है –

1. Missed Call Number

इंडियन बैंक अपने कस्टमर को मिस कॉल से बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है आप अपने बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप Register Mobile Number से नीचे दिए नम्बरों पर Missed Call करे–

Balance Check के लिए – 081087 81085
Mini Statement के लिए – 092895 92895

2. SMS Banking

इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज कर भी अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस से बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए टाइप करें

BALAVL<space>Account Number<space>MPIN

और इस मैसेज को 94443-94443 पर सेंड करे। इसके बाद तुरंत आपके नंबर पर रिप्लाई मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

3. नेट बैंकिंग से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करे

यदि आप इंडियन बैंक का नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो इसके जरिए भी आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है –

नेट बैंकिंग से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे

सबसे पहले इंडियन Net Banking लॉगिन पेज को ओपन करे।
इसके बाद User ID और Password एंटर करके अपना अकाउंट लॉगिन करे।
इसके बाद “Account Summery” ऑप्शन में जाए।
अब आप अपना बैलेंस देख सकते है।

4. ATM से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करे

अगर आपके पास इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप एटीएम मशीन जाकर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है –

सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम में जाए।
फिर मशीन में आप अपना एटीएम कार्ड डाले।
इसके बाद अपना एटीएम पिन एंटर करे।
अब बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक करे।
फिर स्क्रीन पर आप अपना बैलेंस देख सकते है।

5. USSD कोड डायल करके बैलेंस चेक करे

सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से USSD Code *99*58# को डायल करे –

फिर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देगा।
जिसमे से आप Account Balance क्रम संख्या के अनुसार Replay करे।
फिर अपना UPI PIN लिखे।
इसके बाद आपको बैलेंस जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

6. Toll Free Number

यदि आपको बैंकिंग संबंधित कोई परेशानी हो रही है या आप कुछ जानना चाहते है तो आप इंडियन बैंक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। आप 1800 425 00 000 पर Call करके अपने Account Balance की जानकारी ले सकते है।

बैंक संबंधित और भी जानकारी जाने:

UCO Bank का Statement कैसे निकाले

यूनियन बैंक का बेलेंस कैसे चेक करे

Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे

Allahabad Bank का Balance कैसे Check करे?

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

Axis Bank Credit Card Application Status चेक कैसे करें

HDFC Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale

IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare

SBI क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट सुविधा को कैसे बंद करें?

आधार से जुडी आर्टिकल

Enrolment Number Se Aadhaar Card Kaise Downlaod Kare

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2022

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करे

PVC Aadhar Card Order कैसे करे

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap