IDBI Bank का Customer ID Kaise Pata kare:- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको IDBI बैंक कस्टमर आईडी पता करने का तरीका बताने जा रहा हु। यदि आप आईडीबीआई बैंक के ग्राहक है तो इस बैंक की ऑनलाइन फैसिलिटीज जैसे की मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है।
आप बिना कस्टमर आईडी के मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं उठा सकते है। कस्टमर आईडी पता करने के मुख्य तीन तरीके होते है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको उन सभी तरीको के बारे में बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने IDBI अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है…
IDBI Customer ID पता करने के तरीके:
- Passbook
- Welcome letter
- Cheque Book
- बैंक हेल्प लाइन नंबर पर फोन करके
Method 1: Passbook से IDBI Bank का Customer ID Kaise Pata kare
IDBI बैंक में अपना कस्टमर आईडी पता करने का यह बहुत ही सरल और आसान उपाय है। यदि आपके पास अपने अकाउंट का पासबुक है तो आप बिना बैंक ब्रांच जाए अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
पासबुक के पहले पेज में IDBI बैंक अपने सभी ग्राहक का कस्टमर आईडी लिखकर देती है। अगर आपको समझ में नहीं आ रहा तो आप अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करे जहा बैंक अकाउंट डिटेल जैसे की अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम लिखा रहता है इसी पेज को आपको अपना कस्टमर आईडी भी लिखा हुआ दिखाई देगा।
Method 2: Welcome Letter से IDBI Bank का Customer ID पता करे
जब IDBI बैंक में ग्राहक अपना बैंक अकाउंट ओपन करवाते है तो बैंक अपने सभी कस्टमर को welcome letter देकर अपने ग्राहक का स्वागत करती है। जैसा की आपको पता ही होगा की जब आपने आईडीबीआई बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाया था तब आपको भी एक वेलकम लेटर मिला था। आप इस वेलकम लेटर में अपना कस्टमर आईडी चेक करे। क्योंकि वेलकम लेटर में ग्राहक का कस्टमर आईडी लिखा रहता है।
Method 3: चेक बुक के जरिए IDBI बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे
यदि आपके पास आईडीबीआई बैंक का चेक बुक उपलब्ध है तो आप चेक बुक के जरिए भी अपना कस्टमर आईडी जान सकते है। चेक बुक पर सभी बैंक ग्राहक का कस्टमर आईडी लिखा हुआ रहता है।
Method 4: बैंक हेल्प लाइन नंबर के जरिए IDBI Bank का Customer ID कैसे पता करे
सभी बैंक अपने ग्राहक को हेल्प लाइन नंबर की सेवा प्रदान करती है जिसपर आप कॉल करके बैंक संबंधित किसी भी समस्या को पुछ सकते है। आईडीबीआई बैंक भी अपने कस्टमर के सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर प्रदान करती है। यदि आपको अपना कस्टमर आईडी जानना है तो आप आईडीबीआई हेल्प लाइन नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके अपना कस्टमर आईडी पूछ सकते है।
आईडीबीआई हेल्प लाइन नंबर: +91-1800-209-4324
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको आईडीबीआई बैंक का कस्टमर आईडी पता करने का 4 सबसे आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे IDBI Bank का Customer ID Kaise Pata kare?
- IDBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे जेनरेट करें
- IDBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो, आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।