EPF Account Me Mobile Number Kaise Change Kare:- क्या आपने एक नया मोबाइल नंबर लिया है और अब आप जानना चाहते है पीपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है अभी बहुत से लोग गूगल पर सर्च कर रहे है PF Account Me Mobile Number Kaise Update Kare
यदि आप भी अपने PF Account में Mobile Number बदलना चाहते है? यदि ऐसा है, तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने PF Account में Mobile Number बदल सकते है। नीचे आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप Epf Account Me Mobile Number Update करने का सबसे आसान तरीका बताया है।
PF अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लाभ
UAN और PF अकाउंट में आपको अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखना चाहिए। यहां कुछ कारण दिए गए हैं UAN और PF में मोबाइल नंबर अपडेट करना क्यों जरूरी है:
- आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- यदि आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो आप पासवर्ड नहीं बदल सकते है।
- PF अकाउंट से पैसा निकलाने के समय मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलता है।
- KYC के समय लिए आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा ओटीपी दर्ज करना पड़ता है।
- E-Nomination के लिए भी OTP authentication की आवश्यकता पड़ती है।
- यदि आप UAN के बिना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आपके PF अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
PF Account में Mobile Number Change कैसे करें
- यूएएन पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- अपना UAN number और पासवर्ड डालकर Sign In बटन पर क्लिक करें।
- अकाउंट में लॉग इन करने के बाद Manage >> Contact Details पर क्लिक करें।
- इसके बाद Change mobile Number आप्शन के सामने बॉक्स को टिक करें।
- इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get Authorization PIN बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपके नए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी को दर्ज करें और PF account में mobile number बदलने के लिए Save Changes पर क्लिक करें।
पासवर्ड भूलने पर अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
यूएएन पोर्टल का पासवर्ड भूल जाने पर भी आप मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है हमारे पास अपना पुराना मोबाइल नंबर नहीं होता है और हम अपना ईपीएफ खाते का पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड बदल सकते है –
- सबसे पहले आप ईपीएफ मेम्बर पोर्टल पर जाएं और ‘forgot password ’ पर क्लिक करें I
- इसके बाद आप अपना यूएएन और कैप्चा दर्ज करें और ‘submit ’ बटन पर क्लिक करके आगे बढेI
- यदि आप अपना पहले से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर change करना चाहते हैं, तो ‘NO ’ पर क्लिक करें I
- अब आप अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, लिंग दर्ज करें और ‘VERIFY बटन पर क्लिक करेंI
- इसके बाद आपको आधार या पैन र्काड चयन करके अपनी डिटेल वेरीफाई करनी होगी
- आप अपना आधार व पैन नंबर दर्ज करके ‘verify’ बटन पर क्लिक करें I
- इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे और ‘GET OTP ’ पर क्लिक करें।
- अब प्राप्त ओटीपी दर्ज कर ‘verify’ बटन पर क्लिक करें I
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद, आपको नया पासवर्ड इंटर करने को कहा जायेगा।
- आप अपने हिसाब से पासवर्ड इंटर करे और कन्फर्म करे इसके पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जाएगा और नया मोबाइल नंबर भी अपडेट हो जाएगा।
इस तरह आप आसानी से अपने PF Account में Mobile Number अपडेट कर सकते हैं।
FAQ: PF Account Me Mobile Number Kaise Change Kare
क्या मैं अपने पुराने ईपीएफ खाते से नए खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकता हूं, भले ही मेरा मोबाइल नंबर ईपीएफओ के साथ पंजीकृत न हो?
नहीं। ईपीएफओ में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने और यूएएन एक्टिवेट करने के बाद ही आप पुराने ईपीएफ अकाउंट से नए अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
मैं कैसे चेक कर सकता हूं कि मेरा मोबाइल नंबर UAN से लिंक है या नहीं?
- यह जानकारी प्राप्त करने के लिए ईपीएफओ सदस्यों के ‘होम पेज’ पर जाएं।
- ‘पासवर्ड भूल गए’ पर क्लिक करें
- अपना यूएएन कोड, कैप्चा दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद, आपके खाते से जुड़ा फ़ोन नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आखिरी शब्द: दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने बताया PF Account Me Mobile Number Kaise Change Kare यदि किसी कारण आप अपने PF खाते में मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में मैंने बहुत ही आसान तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप अपने PF खाते में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते है। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Also Read:
- ऑनलाइन पीएफ (PF) ट्रांसफर कैसे करें 5 मिनट में
- SBI Fixed Deposit (FD) में Nominee कैसे बदलें
- PF Account Balance Check Kaise Kare
- SBI Me Pan Link Kaise Kare
- Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale
- Kotak Bank Ka CRN Number Kaise Nikale
- SBI Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- कोटक बैंक में ईमेल आईडी अपडेट कैसे करें
- SBI में Nominee Change कैसे करे
- ICICI Net Banking User ID Recover Kaise Kare