हेल्लो दोस्तो, मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु कोटक बैंक मे यूजर नेम कैसे बनाए? यदि आप कोटक बैंक के कस्टमर है तो आपको पता होगा कि कोटक बैंक अपने सभी यूजर के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है।
कोटक नेट बैंकिंग में लॉगइन करने के लिए CRN/यूजरनेम की जरूरत पड़ती है। लेकिन नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए सीआरए नंबर को याद रखना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे में आप कोटक नेट बैंकिंग के लिए अपना एक आसान सा यूजरनेम बनाकर याद रख सकते हैं।
इस लेख में नीचे मैंने आपको कोटक यूजरनेम बनाने का बहुत ही आसान तरीका बताया है आप बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना यूजर नेम बना सकते है।
कोटक बैंक में username बनाने के लिए ज़रूरी चीज़े –
यदि आप कोटक बैंक में अपना यूजरनेम क्रिएट करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ती है जो आपके पास होना अति आवश्यक है –
1. आपके पास अपने अकाउंट का CRN number होना ज़रूरी है।
2. आपको अपने कोटक बैंक अकाउंट का नेट बैंकिंग पासवर्ड याद होना ज़रूरी है।
3. बैंक में रजिस्टर (लिंक) मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
4. बैंक में लिंक मोबाइल नंबर चालू (एक्टिव) होना चाहिए क्योंकि उस नंबर पर आपको ओटीपी कोड प्राप्त होता है।
कोटक बैंक में यूज़र आईडी कैसे बनाए? Kotak Bank me username kaise banaye?
कोटक बैंक में यूजर आईडी बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। आप नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करके अपना नेट बैंकिंग username क्रिएट कर सकते है।
1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर ब्राउज़र में कोटक नेट बँकिंग पेज को ओपन करे https://netbanking.kotak.com/knb2/
2. इसके बाद लॉगिन पेज ओपन होने के बाद CRN नंबर और पासवर्ड एंटर करके कोटक नेट बैंकिंग को लॉगिन करे।
3. अब आपके रजिस्टर फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा, आप OTP एंटर करे और LOGIN बटन पर क्लिक करे।
4. इसके बाद आपके सामने आपका नेट बैंकिंग अकाउंट ओपन होगा।
5. इसके बाद मेन पेज में प्रोफाइल icon पर क्लिक करे।
6. इसके बाद मेनू से “View and Edit Profile” ऑप्शन पर क्लिक करे।
7. अब नए पेज से “Edit Username” ऑप्शन पर क्लिक करे।
8. अब आप अपने पसंद का Username बनाए और Next बटन पर क्लिक करे।
9. इसके बाद सफलतापूर्वक आपका username बन जायेगा।
Conclusion:
दोस्तों आज इस लेख में मैंने आपको बताया “कोटक बैंक मे यूजर नेम कैसे बनाए?” यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर है और आप नेट बैंकिंग लॉगइन करने के लिए अपना एक आसान सा यूज़र नेम बनाना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना एक यूजरनेम क्रिएट कर सकते हैं। यूजरनेम बनाने में यदि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट कर सकते हैं।
आशा करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कोटक नेट बैंक के लिए लॉगिन यूजर नेम कैसे बनाएं. यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल साइट फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें।