क्या आप अपना आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करना चाहते है? आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड UNBLOCK करने के कई सारे तरीके प्रदान करता है। अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया था और अभी मिल गया है, तो आप अपने आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड को आसानी से अनब्लॉक कर सकते है।
- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
- आईसीआईसीआई (ICICI) होम लोन स्टेटस कैसे चेक करें
- ICICI Bank Ke ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
- ICICI Debit Card Status Track Kaise Kare
- ICICI Bank Account Activation Status कैसे चेक करें
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कैसे अनब्लॉक करें। लेकिन एक बात पर आपको ध्यान देने की जरूरत है, अगर आपने अपना ICICI क्रेडिट कार्ड Temporarily ब्लॉक किया था तभी उसे अनब्लॉक कर सकते हैं। यदि आपने अपने कार्ड को स्थायी रूप से (Permanatally) ब्लॉक किया था तो आप उसे अनब्लॉक नहीं कर सकते हैं। आपको नया क्रेडिट कार्ड ऑर्डर करना होगा।
आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें
नीचे स्टेप बताया गया है आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें….
iMobile ऐप का उपयोग करके ICICI Credit Card को UNBLOCK कैसे करें
- iMobile ऐप ओपन करें और उसमे लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद, क्रेडिट कार्ड सेक्शन के अंदर Manage आप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Card Unblock आप्शन पर क्लिक करें।
- अपना आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के लिए कन्फर्म करें।
- और अब आपका आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा।
WhatsApp का उपयोग करके ICICI Credit Card को UNBLOCK कैसे करें
- सबसे पहले अपने फोन में आईसीआईसीआई WhatsApp Banking नंबर को सेव करें – 8640086400
- फिर Menu टाइप करें और भेजें।
- ICICI बैंक की तरफ से जबाब में आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे। आपको Credit Card Services आप्शन चुनना होगा।
- फिर Block/Unblock My Credit Card आप्शन चुनें और Unblock लिखकर रिप्लाई करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी को व्हाट्सएप में लिखकर भेजें।
- अब, आपका ICICI क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा और आप अपना ICICI क्रेडिट कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
इस गाइड में मैंने आपको बताया आईसीआईसीआई (ICICI) क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल: