एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें:- नमस्कार दोस्तो, क्या आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है और आप अपना फास्टैग बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है। अगर आपके पास 4 व्हीलर गाड़ी है तो एक्सिस बैंक अपने ग्राहक फास्टैग की सुविधा प्रदान करती है।
वर्तमान समय में भारत की सभी पॉपुलर बैंक अपने अपने ग्राहक को फास्टैग सर्विस की सुविधा प्रदान कर रही है। जैसे hdfc bank, axis bank, icici bank आदि। अगर आपके गाड़ी में एक्सिस बैंक का फास्टैग लगा हुआ है तब आप बस 2 मिनट में फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है।
एक्सिस बैंक भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है, जो अपने ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाएं और वित्तीय सेवा प्रदान करता है जिसमे से एक है फास्टैग। पहले टोल गेट पर हम कैश देते थे, लेकिन नए कानून के मुताबिक सभी वाहनों में फास्टैग होना जरूरी है।
आपके एक्सिस बैंक FASTAg बैलेंस को चेक करने के कई तरीके हैं। लेकिन हमने आपको यहां जो प्रक्रिया बताई है वह बहुत ही सरल है। एक बार जब आप अपना वाहन जोड़ लेते हैं, तो आप कहीं भी, कभी भी अपना फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते हैं। साथ ही बैलेंस कम होने पर आप तुरंत रिचार्ज करा सकेंगे।
एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें ?
अगर आप एक्सिस बैंक फास्टैग का इस्तेमाल करते है और आप अपने फास्टैग का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके है। नीचे आर्टिकल में हमने वह सभी तरीका बताया है जिससे आप अपने फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते है –
फोन पे मोबाइल ऐप से फास्टैग बैलेंस चेक करें
स्टेप 1: एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Phone Pe ऐप को ओपन करे।
स्टेप 2: फोन पे ऐप को ओपन करने के बाद होम पेज पर Recharge & Pay Bills सेक्शन में जाकर See All बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब रिचार्ज सेक्शन में आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। यहां आप फास्टैग का बैलेंस चेक करने के लिए Fastag Recharge विकल्प को चुने।
स्टेप 4: अब आपको अपने व्हीकल को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा। यहां आप Add New Vehicle विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप 5: आप एक्सिस बैंक के ग्राहक है इसलिए आप Axis Bank Fastag विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप 6: अब आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। जैसे – DL 01KI1234 और कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: जैसे ही आपका व्हीकल नंबर वेरीफाई होगा, व्हीकल डिटेल्स के साथ फास्टैग बैलेंस दिखाई देगा।
मिस्ड कॉल से एक्सिस बैंक फास्टैग का बैलेंस चेक करे
एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों मिस कॉल के जरिए फास्टैग बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता हैं। एक्सिस बैंक ग्राहक अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर अपने फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यदि आप अपने फास्टैग का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7287999990 मिस कॉल करना होगा मिस कॉल करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए आपकी फास्टैग बैलेंस की जानकारी बता दी जाएगी।
फास्टैग ऐप से अपना फास्टैग बैलेंस चेक करे
अगर आप फास्टैग इस्तेमाल करते है तो भारतीय सरकार फास्टैग यूजर के लिए My Fastag ऑफिशियल ऐप दे रखी है। जिससे फास्टैग यूजर आसानी से अपना बैलेंस चेक, रिचार्ज आदि कर सकते है। आप गूगल प्ले स्टोर से फास्टैग ऐप डाउनलोड करके और अपना अकाउंट लॉगिन करके आसानी से अपने फास्टैग कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते है।
एक्सिस बैंक की आधिकारिक साइट पर जाकर
अपने FASTag बैलेंस को चेक करने के लिए आप आसानी से एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको सर्च फील्ड में “एक्सिस बैंक ऑफिशियल वेबसाइट” टाइप करना है और “एक्सिस बैंक” पहले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद “एक्सप्लोर प्रोडक्ट” विकल्प पर क्लिक करें, यहां आपको “FASTAg” विकल्प मिलेगा, जहां आप इसके बारे में अपने सभी प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। और अपना बैलेंस भी चेक कर सकते है।
कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना फास्टैग बैलेंस जाने
एक्सिस फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए आप एक्सिस बैंक का टोल-फ्री नंबर 18004198585 पर कॉल कर सकते है। एक्सिस बैंक ग्राहक के लिए यह 24*7 खुला है। आप अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें और आप जान पाएंगे कि आपके फास्टैग कार्ड में कितनी राशि है। फिर आप यह तय कर सकते हैं कि आपको अपना फास्टैग रिचार्ज करने की आवश्यकता है या नही
PhonePe से FASTag Recharge कैसे करें?
- सबसे पहले phone pe ऐप को ओपन करे।
- ऐप ओपन करने के बाद Fastag recharge का ऑप्शन ऊपर ही आपको देखने को मिलेगा आप उसपर क्लिक करे। लेकिन अगर यह ऑप्शन नहीं दिख रहा तो आप फोन पे सर्च बार में fastag लिखकर सर्च करे।
- उसके बाद ADD NEW VEHICLE पर क्लिक करें।
- उसके बाद सभी FASTag Bank की Name लिस्ट आ जाएगी। आप ने जिस बैंक से fastag बनवाया है उसे सेलेक्ट करे।
- उसके बाद एक नया पेज आएगा जहा बॉक्स में अपना गाड़ी number डालें और Confirm पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप जितने का फास्टैग में रिचार्ज करना चाहते हैं वो amount डालें।
- उसके बाद Pay या Send बटन पर क्लिक कर करना होगा उसके बाद आपका FASTag में Recharge हो जाएगा।
आखिरी शब्द:
फास्टैग एक एनईटीसी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन) प्रोग्राम है, जिसे सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। ड्राइविंग के दौरान फास्टैग के जरिए आप टोल प्लाजा पर बिना रुके ऑटोमेटिक भुगतान कर सकते है। अगर फास्टैग रिचार्ज करने से पहले आप जानना चाहते है आपके फास्टैग कार्ड में कितना बैलेंस है तो आज इस गाइड में बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है।
Also Read:
- South Indian Bank Balance Check Kaise Kare
- Saraswat Bank Balance Check Kaise Kare
- Dena Bank Balance Check कैसे करे
- Federal Bank Balance Check Kaise Kare
- Central Bank of India Balance check
- IDFC Bank Balance Check Kaise Kare
- Bank of Maharashtra Ka Balance Kaise Check Kare
- Post Office Account Balance Kaise Check Kare