यदि आपका अकाउंट पास RBL बैंक में है तो इंटरनेट बैंकिंग और RBL Mobile Banking रजिस्टर करने के लिए आपको अपने RBL Bank अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता होना चाहिए। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा RBL Bank का CIF Number कैसे पता करें।
RBL Bank का CIF Number कैसे पता करें
यहां मैं आसान स्टेप में RBL Bank का CIF Number पता करने के विभिन्न तरीका दिखाऊंगा।
Passbook की मदद से RBL Bank का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले
आप पासबुक की मदद से अपने RBL Bank का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें और यहाँ आपको अकाउंट होल्डर नाम, अकाउंट नंबर, पता और सीआईएफ नंबर दिखाई देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह सबसे आसान तरीकों में से एक है।
एसएमएस भेजकर आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CIF अकाउंट नंबर का लास्ट 4 डिजिट लिखर 922 3366 333 पर मैसेज भेजे। कुछ ही मिनटों में आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके RBL Bank अकाउंट का सीआईएफ नंबर दिया होगा।
चेक बुक से RBL Bank में सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें
अपनी चेकबुक लेकर उसका पहला पेज खोलें। आप अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर, खाता संख्या और कस्टमर आईडी इत्यादि देख सकते हैं।
Welcome Kit से आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
अकाउंट खोलने बाद आपको एक Welcome Kit मिला होगा। बस उस Welcome Kit को ओपन करें। आपको अपने आरबीएल बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर मिल जायेगा।
Bank Branch में जाकर आरबीएल बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
यदि आपका Passbook खो गया है या आपके पास नहीं है, तो आप बैंक ब्रांच (जिसमे आपका अकाउंट है) में जाकर अपने RBL Bank अकाउंट का CIF Number पता कर सकते हैं। बस आपको बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा और वो आपके बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि RBL Bank का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!