Canara bank का Customer ID कैसे पता करे:- आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा Canara bank का Customer ID कैसे पता करे। यदि आप Canara बैंक के ग्राहक है और आप अपना कस्टमर आईडी पता करना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
Customer Id का फुल फॉर्म “customer identification” होता है। यह एक यूनिक नंबर होता है जो कुछ अक्षरों और अंकों से मिलकर बना होता है। कस्टमर आईडी की जरूरत मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने के समय पड़ती है।
Canara बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के कई सारे तरीके है। चलिए मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में आपको बताता हु।
Canara bank का Customer ID कैसे पता करे
1: बैंक पासबुक से Canara बैंक का Customer ID पता करे
आप अपने पासबुक के जरिए कैनारा बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। बैंक का कस्टमर आईडी पता करने का यह सबसे आसान तरीका है। यदि आपके पास अपने अकाउंट का पासबुक है तो आप अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें जहां पर बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे कि अकाउंट होल्डर नेम, अकाउंट नंबर दिया रहता है उसी पेज में आपको अपना कस्टमर आईडी मिल जाएगा।
2: Cheque book से अपना कस्टमर आईडी पता करे
यदि आपके पास अपने बैंक अकाउंट का चेक बुक है तो आप चेक बुक के जरिए भी कैनारा बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने चेक बुक का पहला पेज ओपन करें यहां आपको पहले पेज पर कस्टमर आईडी प्रिंट हुआ दिख जाएगा।
3: इंटरनेट बैंकिंग से कस्टमर आईडी पता करे
यदि आप कैनारा बैंक का इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। कस्टमर आईडी पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
सबसे पहले आप यूजर आईडी और पासबुक के मदद से अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करे।
इसके बाद मेनू में जाकर अपना बैंक स्टेटमेंट को ओपन करे।
आपको स्टेटमेंट पेज में अकाउंट नंबर के साथ आपका कस्टमर आईडी दिख जायेगा।
4: कस्टमर केयर में फोन करके कस्टमर आईडी पता करे।
आप Canara बैंक के कस्टमर केयर में फोन करके अपना अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं कस्टमर आईडी पता करने का यह सबसे आसान तरीका है।
सबसे पहले आप Canara बैंक की हेल्प लाइन नंबर 8004250018 पर कॉल करे और कस्टमर एक्सक्यूटिव से अपना कस्टमर आईडी मांगे, इसके बाद कस्टमर एक्सक्यूटिव आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि पूछेगा और आपकी पहचान कन्फर्म करेगा। इसके बाद आपको कस्टमर आईडी बता देगा।
आज इस आर्टिकल में मैने आपको Canara Bank का कस्टमर आईडी पता करने का 4 सबसे आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इसे सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
- SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
- HDFC बैंक से बिना ATM कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें
- Indian Bank का Statement कैसे निकाले
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
- SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
- लोन के लिए सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
- YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
- बिना इंटरनेट के UPI से पैसा कैसे भेजे