आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हु किसी भी UPI App से बैंक अकाउंट Remove कैसे करे? अगर आप PhonePe, Google Pay, Bhim, Paytm का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए करते है तो ये सभी ऐप अपने यूजर को बैंक अकाउंट मैनेज करने का ऑप्शन प्रदान करती है।
आप इन UPI ऐप में मल्टीपल बैंक अकाउंट एड करके रख सकते है। लेकिन किसी कारण आप अपना बैंक अकाउंट UPI App से रिमूव करना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से ऐसा कर सकते है।
सभी UPI ऐप अपने यूजर को बैंक अकाउंट एड और रिमूव करने का ऑप्शन प्रदान करती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको सबसे आसान तरीके में बताने वाला ही की UPI App से बैंक अकाउंट Remove कैसे करे?
तो चलिए शुरू करते है?
1. PhonePe से बैंक अकाउंट रिमूव कैसे करे?
फोन पे अकाउंट से बैंक अकाउंट रिमूव करने का तरीका बहुत ही आसान है फोन पे अपने यूजर को बैंक अकाउंट मैनेज करने का ऑप्शन प्रदान करता है। यदि आप फोन पे का इस्तेमाल करते है और आप अपना बैंक एकाउंट रिमूव करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe ऐप को ओपन करे।
- फोन पे ओपन करने के बाद My Money ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आप बैंक अकाउंट ऑप्शन पर tap करे।
- इसके बाद आपको फोन पे में लिंक सभी बैंक अकाउंट दिखाई देगा।
- आप जो भी बैंक अकाउंट रिमूव करना चाहते है उसके बगल में आपको Delete आइकन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद बैंक अकाउंट रिमूव करने के लिए कंफर्म करे। इसके बाद सफलतापूर्वक PhonePe से बैंक अकाउंट रिमूव हो जायेगा।
2: Google Pay से बैंक अकाउंट रिमूव कैसे करे?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप को ओपन करे।
- इसके बाद आप अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करे।
- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके गूगल पे में लिंक्ड बैंक अकाउंट दिखने लगेगी आप जिस अकाउंट को रिमूव करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
- बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद ऊपर राइट साइड 3 dot लाइन पर क्लिक करके Remove Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद कंफर्म करे और आपका बैंक अकाउंट गूगल पे से सफलतापूर्व अनलिंक्ड हो जायेगा।
3: Paytm से बैंक अकाउंट रिमूव कैसे करे?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करे और पिन पासवर्ड एंटर करके अपना पेटीएम अकाउंट लॉगिन करे।
- इसके बाद आप मेनू से सेटिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद Payment सेटिंग पर tap करके saved payment detail पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे जिसे आप पेटीएम से रिमूव करना चाहते है।
- इसके बाद Remove Bank ऑप्शन पर क्लिक करे और कंफर्म करने के लिए Ok बटन को दबाए।
4: FreeRecharge ऐप से बैंक अकाउंट Remove kaise करे?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में FreeRecharge ऐप को ओपन करे और पिन पासवर्ड के जरिए अपना अकाउंट लॉगिन करे।
- इसके बाद bottom menu से अकाउंट ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- फिर Bhim UPI setting और UPI linked bank account ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको लिंक बैंक अकाउंट आपको दिल्ली देने लगेगी।
- इसके बाद आप 3 डॉट लाइन पर क्लिक करके Delete Bank Account ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद कंफर्म करे, इसके बाद सफलतापूर्वक बैंक अकाउंट रिमूव हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया UPI App से बैंक अकाउंट Remove कैसे करे? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी
आप इस आर्टिकल को भी पढ़े:
Google Pay में UPI Pin Change कैसे करे?
बिना इंटरनेट के UPI से पैसा कैसे भेजे
BHIM में UPI Registration Failed Issue ठीक कैसे करे