क्या आप भी जानना चाहते है आपके एरिया में आधार कार्ड का सेंटर कहा है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे। जब शुरुआती समय में लोगो का आधार कार्ड बनाया जा रहा था तो कई लोगो के आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत, जन्म तारीख गलत और मोबाइल नंबर लिंक नही किया गया था।
इसे भी पढ़ें
- आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे
- SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
- आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करे
- PVC Aadhar Card Order कैसे करे
- मोबाइल नंबर से आधार नंबर कैसे निकाले
लेकिन अभी आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, और अगर आपके आधार कार्ड में कुछ भी गलत रहता है तो उसे अमान्य (invaluable) माना जाता है। ऐसे मे अगर आप भी अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए अपने नजदीकी एरिया में आधार सेंटर खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको सिखाऊंगा आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे।
तो चलिए शुरू करते है…
आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे
अगर आप भी पता लगाना चाहते है आपके एरिया में आधार कार्ड का सेंटर कहा है तो आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट यूआइडीएआइ पर जाकर पता कर सकते है की आपके नजदीकी एरिया में आधार कार्ड का सेंटर कहा है। इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
आधार सेंटर पता करने के लिए इस वेबसाइट पर दो आप्शन उपलब्ध है। पहला आप अपने एरिया का पिनकोड एंटर करके आधार सेंटर पता कर सकते है। और दूसरा आप अपना स्टेट एंटर करके भी अपने सिटी में आधार सेंटर पता कर सकते है।
नीचे स्टेप बताया गया है ऑनलाइन पता करें नजदीकी आधार सेंटर कहा है…
आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे (पिनकोड के जरिए)
- आप ब्राउजर में आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद Get Aadhaar सेक्शन में Locate an enrollment center ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अगले पेज में आधार सेंटर पता करने के लिए आपको दो आप्शन दिखाई देगा State और postal (Pin Code) का
- आप अब पोस्टल Pin Code आप्शन पर क्लिक करे।
- फिर अगले पेज में अपने एरिया का पिनकोड एंटर करे, फिर show permanent center पर क्लिक करे और कैप्चा कोड डालकर locate a centre बटन पर क्लिक करे।
- अब अगले पेज में आपको अपने एरिया में मौजूद सभी आधार सेंटर दिखाई देंगे।
दूसरा तरीका : आधार सेंटर कहा है कैसे पता करे
- सबसे पहले आप ब्राउजर में uidai.gov.in लिंक को ओपन करे।
- फिर Get Aadhaar सेक्शन में locate an enrollment center पर क्लिक करे।
- उसके बाद अगले पेज में State आप्शन को सिलेक्ट करे।
- फिर नया पेज में आप अपना स्टेट सिलेक्ट करे, district सिलेक्ट करे, sub district सिलेक्ट करे, सिटी सिलेक्ट करे फिर show only permanent center को क्लिक करे और कैप्चा कोड डालकर locate a centre बटन पर क्लिक करे।
- फिर आपके सिटी में जितने भी आधार सेंटर है सभी दिखाई देंगे।
आज मैने बताया आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।