आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर international transaction Activate कैसे करे:- नमस्कार दोस्तो, यदि आप आईडीएफसी बैंक के ग्राहक है तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने यूजर को डेबिट कार्ड पर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की सेवा प्रदान करता है। आप अपने आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर international transaction Activate कर सकते है।
आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार जब आपको बैंक डेबिट कार्ड प्रदान करता है तो सभी डेबिट कार्ड पर बाय डिफॉल्ट इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन बंद रहता है। आपको इसे मैनुअली एनेबल करना होता है। आपको विदेशी मुद्राओं के लेन-देन के लिए मैन्युअल रूप से अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के उपयोग को एक्टिवेट करने की आवश्यकता है।
आज इस गाइड में, हम आपको एक आसान तरीका बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप घर बैठे ऑनलाइन अपने डेबिट कार्ड पर international transaction enable कर सकते है। नीचे आर्टिकल में हमने स्टेप-बाय-स्टेप बताया है कि आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन कैसे सक्रिय करें।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक डेबिट कार्ड पर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को एनेबल करने के लिए आवश्यकताएं –
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल आपके पास होना चाहिए।
- OTP प्राप्त करने हेतु आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए।
- आपके पास आईडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए।
- आईडीएफसी मोबाइल ऐप में लॉगिन करने के लिए चार अंकों का Mpin पता होना चाहिए।
तरीका 1 – नेट बैंकिंग का उपयोग करके आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन कैसे सक्रिय करें
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर/स्मार्टफोन ब्राउजर में आईडीएफसी नेट बेकिंग वेबसाइट खोलें – https://my.idfcfirstbank.com/login
- अब अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड और अपने फोन पर प्राप्त ओटीपी के साथ अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें।
- होमपेज पर टॉप मेनू से HAVE विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर “कार्ड” विकल्प चुनें और अपना डेबिट कार्ड चुनें।
- इसके बाद मैनेज कार्ड यूसेज ऑप्शन को चुनें।
- अब International Usage को ऑन करके अंतर्राष्ट्रीय उपयोग को सक्षम करें।
- इसी पेज में नीचे Get OTP पर क्लिक करे।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को सबमिट करे।
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद सफलतापूर्वक आपके डेबिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन एनेबल हो जायेगा।
तरीका 2 – आईडीएफसी मोबाइल ऐप का उपयोग करके आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर अंतरराष्ट्रीय लेनदेन कैसे सक्षम करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में आईडीएफसी मोबाइल एप को डाउनलोड करके ओपन करे।
- यदि आप पहली बार ऐप का इस्तेमाल कर रहे है तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करे और ऐप में लॉगिन करे।
- एप में लॉगिन करने के बाद menu से Have ऑप्शन को चुने।
- फिर ऊपर से “कार्ड्स” टैब पर टैप करे और अगले पेज में अपना आईडीएफसी डेबिट कार्ड चुनें।
- अब मैनेज कार्ड ऑप्शन को चुने फिर international usage को ऑन करे।
- आप अपने डेबिट कार्ड के लिए लिमिट सेट कर सकते है।
- इसके बाद नीचे कंफर्म बटन पर क्लिक करे।
- अब अपना 4 अंको का Mpin एंटर करके कंफर्म करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक आपके डेबिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन एनेबल हो जायेगा।
आखिरी शब्द:
अगर आप अपने आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर international transaction Activate करना चाहते है तो आप इस गाइड में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने डेबिट कार्ड पर अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन को एक्टिवेट कर सकते हैं। हम उम्मीद करते है इस गाइड में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
Also Read: