आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको All Bank Balance Enquiry Number List के बारे में बताऊंगा। अगर आप का बैंक अकाउंट भारत के किसी भी बैंक में है तो आप मिस्ड कॉल देकर अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक कर सकते है।
सभी बैंक अपने कस्टमर के सुविधा के लिए अनेकों तरह के सर्विस प्रदान करती है। जिसमे से एक है मिस्ड द्वारा बैलेंस चेक करना। बैंक बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका होता है।
सभी बैंकों की अपनी अपनी एक टोल फ्री नंबर है जिसपर आप बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से मिस्ड और एसएमएस भेजकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको All Bank Balance Enquiry Number के बारे में बताने जा रहा हु। ऐसे में यदि आप भी मिस्ड कॉल के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिस्ट से अपना बैंक नेम खोजे और उस बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीजे:
- Registered mobile number – मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर बैलेंस चेक कर सकते है।
- मिस्ड कॉल देने के लिए और एसएमएस प्राप्त करने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना चहिए।
- आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल बैंकिंग सुविधा चालू होना चाहिए।
- बैंक में लिंक मोबाइल नंबर में कॉल करने के लिए मौजूदा बैलेंस का होना बहुत ही जरूरी है।
मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के फायदे:
- मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नही पड़ती है।
- बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच और एटीएम में जाने की जरूरत नही पड़ती है।
- आप 24/7 कभी भी मिस्ड कॉल के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
- मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है।
- आप कीपैड मोबाइल से भी अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
- बैंक बैलेंस चेक करने का यह बहुत ही फास्ट तरीका है।
All Bank Balance Enquiry Number List:
- Bank Of Baroda – 09223011311
- ICICI Bank – 02230256767
- Axis Bank – 18004195959
- Andhra Bank – 09223011300
- Allahabad Bank – 09224150150
- HDFC Bank – 18002703333
- Bank Of India – 09015135135
- Canara Bank – 09015483483
- Central Bank Of India – 09222250000
- State Bank Of Travancore – 09223766666
- State Bank Of Mysore – 09223766666
- State Bank Of Bikaner And Jaipur – 09223766666
- Bharatiya Mahila Bank – 09212438888
- Dhanlaxmi Bank – 08067747700
- IDBI Bank – 18008431122
- Kotak Mahindra Bank – 18002740110
- Syndicate Bank – 09664552255
- Punjab National Bank – 18001802222
- United Bank Of India – 18001802223
- Citibank – 09880752484
- Deutsche Bank 18602666601
- Bank of Maharashtra – 18002334526
- IDFC First Bank – 9555555555
- IndusInd Bank – 18002741000
- Karnataka Bank – 18004251445
- Indian Bank – 09289592895
- State Bank Of India – 1800112211
- Union Bank Of India – 09223008586
- UCO Bank – 09278792787
- Vijaya Bank – 18002665555
- Yes Bank – 09223920000
- Karur Vysya Bank – 09266292666
- Federal Bank – 08431900900
- Indian Overseas Bank – 04442220004
- South Indian Bank – 09223008488
- Saraswat Bank – 09223040000
- Corporation Bank – 09268892688
- Punjab Sind Bank – 1800221908
- State Bank Of Hyderabad – 09223766666
- State Bank Of Patiala – 09223766666
- Dena Bank – 09289356677
- Bandhan Bank – 18002588181
- RBL Bank – 18004190610
- DCB Bank – 07506660011
- Catholic Syrian Bank – 09895923000
- Kerala Gramin Bank – 9015800400
- Tamilnad Mercantile Bank Limited – 09211937373
Missed Call Se Balance Check Kaise Kare
- सबसे पहले आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर को डायल करे।
- आप ऊपर दिए गए लिस्ट से अपना बैंक नेम खोजे और उसके टोल फ्री नंबर को डायल करे।
- नंबर डायल करने के बाद कॉल करे।
- इसके बाद कॉल कनेक्ट होने के बाद ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जायेगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
- इस मैसेज में आपको अकाउंट बैलेंस के बारे में पता चल जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको All Bank Balance Enquiry Number के बारे में बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे मिस्ड कॉल से अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करते है।
- IDFC Bank Balance Check Kaise Kare
- SBI Bank Ka Balance Kaise Check Kare
- Central Bank of India Balance check कैसे करे ऑनलाइन
अगर इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई हो और इससे आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट पर जरूर शेयर करे।