• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » SBI Account Me Mobile Number Change Kaise Kare

SBI Account Me Mobile Number Change Kaise Kare

विज्ञापन

आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे? यदि आपका बैंक अकाउंट एसबीआई में है तो आप बड़ी आसानी से अपने अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।

एसबीआई बैंक अकाउंट में आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीको से अपने अकाउंट में लिंक्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है। लेकिन आज इस आर्टिकल में मैं आपको ऑनलाइन तरीका बताने वाला है।

बैंक अकाउंट में लिंक्ड मोबाइल नंबर बदलने का यह सबसे आसान तरीका है। आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट में लिंक्ड मोबाइल नंबर बदल सकते है।

  • Method 1: SMS के जरिए SBI में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करे
  • Method 2: ATM के जरिए SBI में मोबाइल नंबर चेंज करे

Method 1: SMS के जरिए SBI में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करे

स्टेप 1: सबसे पहले आप ब्राउजर में https://www.onlinesbi.com/ लिंक को ओपन करे।

स्टेप 2: इसके बाद आप यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके अपना अकाउंट लॉगिन करे।

स्टेप 3: अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको personal details/mobile सेक्शन में जाना है।

स्टेप 4: इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करना है।

स्टेप 5: फिर आप change mobile number ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 6: फिर change mobile number through OTP को सेलेक्ट करके proceed पर क्लिक करे।

स्टेप 7: इसके बाद आप अपना नया नंबर एंटर करे और कंफर्म करे।

स्टेप 8: फिर verification method को सेलेक्ट करे।

स्टेप 9: इसके बाद अपना अकाउंट सेलेक्ट करे और प्रोसीड पर क्लिक करे।

स्टेप 10: इसके बाद एटीएम कार्ड सेलेक्ट करे और एटीएम डिटेल एंटर करे।

स्टेप 11: इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमे आपको 1 रुपए पे करने को कहा जायेगा, जैसे ही आप Pay बटन पर क्लिक करेंगे आपके दोनो नंबर पर आपको ओटीपी और रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा।

स्टेप 12: इसके बाद आपको अपने दोनो नंबर से एसएमएस भेजना होगा जिसमे आपको टाइप करना है ACTIVATE <8 digit OTP value> <13 digit reference number> to 567676

इसके बाद सफलतापूर्वक आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।

Method 2: ATM के जरिए SBI में मोबाइल नंबर चेंज करे

एटीएम के जरिए एसबीआई अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको Method 1 में बताए गए instruction स्टेप 1 से 10 तक फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप https://www.onlinesbi.com/ लिंक को ओपन करके अपना अकाउंट लॉगिन करे।
  • फिर चेंज मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर Internet Banking Request Approval through ATM को सेलेक्ट करके proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना अकाउंट सेलेक्ट करे और प्रोसीड पर क्लिक करे।
  • फिरएटीएम कार्ड सेलेक्ट करे और एटीएम डिटेल एंटर करे।
  • इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमे आपको 1 रुपए पे करने को कहा जायेगा, जैसे ही आप Pay बटन पर क्लिक करेंगे आपके दोनो नंबर पर आपको ओटीपी और रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको एसबीआई एटीएम मशीन में जाना है और अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करना है।
  • इसके बाद आप अपना ATM PIN एंटर करके Others ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद Internet Banking Request Approval ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आप अपना reference Number एंटर करे जो आपको मैसेज के जरिए मिला है।
  • इसके बाद आपके अकाउंट में न्यू मोबाइल नंबर लिंक्ड हो जायेगा।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे, उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे?

  • SBI Account Me PAN Card Link Kaise Kare
  • SBI ATM PIN Change Kaise Kare Online
  • SBI Debit Card के लिए Apply कैसे करे
  • SBI Ka IFSC Code Kaise Pata Kare
  • SBI Bank Ka Statement Kaise Nikale

अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

Axis Bank Debit Card PIN Generation Kaise Kare

बिना लॉगिन के IOB Statement Download कैसे करें?

ATM से पैसे कैसे निकाले जाते हैं

SBI Credit Card Application Status कैसे ट्रैक करें 1 मिनट में

IDFC First Bank Interest Certificate कैसे डाउनलोड करें

आधार से जुडी आर्टिकल

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे

PVC Aadhar Card Order कैसे करे

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2022

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap