आज इस आर्टिकल में मैंने बताया एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं।
क्या आप भी एटीएम मशीन से पैसा निकालना सीखना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको ATM से पैसा निकालना सिखाऊंगा।
अभी भी ऐसे बहुत से लोग है जिनको एटीएम से पैसा निकालने नही आता है। यदि आप भी एटीएम से पैसा निकालना सीखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, आज इस आर्टिकल में मैंने स्टेप बाय स्टेप एटीएम से पैसा निकालने का तरीका बताया है।
जैसा की आपको पता ही होगा की जब बैंक में हम अपना अकाउंट ओपन करते है तो बैंक हमे एटीएम कार्ड प्रदान करती है जिसके इस्तेमाल से आप कभी भी एटीएम मशीन के जरिए अपने अकाउंट से पैसा निकाल सके।
सभी बैंक अपने ग्राहक को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। यदि आपको भी नया नया एटीएम कार्ड मिला है और आप एटीएम कार्ड के इस्तेमाल से पैसा निकालना सिखना चाहते है तो नीचे आर्टिकल में मैंने एटीएम मशीन से पैसा निकालने का सबसे आसान तरीका बताया है।
- SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
- HDFC बैंक से बिना ATM कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें
- Indian Bank का Statement कैसे निकाले
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
- SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
- लोन के लिए सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए जरूरी चीजे
एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड और एटीएम पिन का रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करके एटीएम पिन इंटर करना पड़ता है। तब जाकर एटीएम मशीन से पैसा विड्रॉल कर सकते है।
तो चलिए अब आपको एटीएम मशीन से पैसा निकालने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताते है।
SBI एटीएम से पैसा कैसे निकाले
Step 1: Insert Your Card
सबसे पहले एसबीआई एटीएम मशीन में जाए और अपना ATM कार्ड मशीन में डाले।
Step 2: Enter Your PIN
उसके बाद मशीन आपसे आपका ATM Pin मांगेगा आप अपना पिन इंटर करे।
Step 3: Request a Transaction
अब आपके सामने Transactions ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे Fast Cash, Withdrawal, Balance Enquiry आपको इन ऑप्शन में से Withdrawal ऑप्शन को select करना है।
Step 4: Select Account type
अब आपको अपना अकाउंट टाइप सिलेक्ट करना होगा। अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो Saving Account ऑप्शन को सिलेक्ट करे। अन्यथा आप करेंट अकाउंट सिलेक्ट करे।
Step 5: Enter Amount
अब स्क्रीन पर Please Enter Amount लिखा हुआ दिखाई देगा, आप जितना पैसा एटीएम से निकलना चाहते है वह अमाउंट इंटर करे जैसे 2000
Step 6: Select Yes
अब Amount enter करने के बाद एटीएम मशीन स्क्रीन पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Press If Yes, Press If No इसका मतलब है कि जो Amount आपने इंटर किया है क्या वह सही है? आप यहां Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
Step 7: Transaction In Processing
अब एटीएम स्क्रीन पर आपको Your Transaction Being Process का ऑप्शन दिखाई देगा। प्रोसेसिंग जैसे ही पूरा होगा एटीएम मशीन से पैसा बाहर आ जायेगा।
PNB ATM मशीन से पैसा कैसे निकाले।
Step 1: सबसे पहले आप अपने नजदीकी PNB एटीएम मशीन में जाये।
Step 2: अब आप अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाले।
Step 3: अब आप एटीएम मशीन में भाषा को सिलेक्ट करे उदाहरण के लिए English
Step 4: भाषा सेलेक्ट करने के बाद मशीन आपसे आपका एटीएम Pin इंटर करने को कहेगा, आप अपना एटीएम पिन इंटर करे।
Step 5: ATM Pin enter करने के बाद अगले स्टेप में आपको Cash withdrawal ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
Step 6: अब आपको अपना बैंक टाइप सेलेक्ट करना है। जैसे Saving account या Current Account, अगर आपको अपना अकाउंट टाइप पता नही है तो आप पासबुक पर अपना अकाउंट टाइप चेक कर सकते है।
Step 7: अब आपके सामने Please enter amount का option आएगा, यहा आप एटीएम से जितना पैसा निकालना चाहते है उसे इंटर करके Yes बटन को प्रेस करे।
Step 8: अब आपको “Your transaction is being process, please wait” का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही प्रोसेसिंग पूरा होगा एटीएम मशीन से पैसा बाहर निकल जायेगा।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैंने एसबीआई और पीएनबी एटीएम मशीन से पैसा निकालने का तरीका बताया, भारत में पीएनबी और एसबीआई के अलावा भी कई सारे बैंक और एटीएम मशीन है। इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है सभी एटीएम मशीन में पैसा निकालने का तरीका एक जैसा ही है।
उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और इससे कुछ सीखने को मिला है तो आप इस आर्टिकल लिंक को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।