Bandhan Bank Me Beneficiary Kaise Add Kare:- बंधन बैंक नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बंधन बैंक में beneficary डिटेल ऐड करना होता है।
यदि आप अपने बंधन बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए जानना चाहते है बंधन बैंक में beneficary कैसे जोड़े ? तो आज की यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
आज इस गाइड में हम आपको बंधन बैंक में beneficary ऐड करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है। बंधन बैंक अकाउंट से किसी को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए beneficary डिटेल ऐड करना जरूरी होता है।
आप अपने बंधन बैंक अकाउंट में beneficary ऐड करके ऑनलाइन किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है। नीचे गाइड में हमने स्टेप बाय स्टेप बंधन बैंक में beneficary जोड़ने का तरीका बताया है।
Bandhan Bank Me Beneficiary Kaise Add Kare
जब भी आप अपने बंधन बैंक खाते से बंधन बैंक बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक खाते में भुगतान भेजना चाहते हैं तो आपको अपने खाते में beneficary’ जोड़ना होगा।
आप अपने बंधन बैंक में mBandhan मोबाइल एप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते में beneficary जोड़ सकते है।
बंधन बैंक में beneficary कैसे जोड़े – इंटरनेट बैंकिंग से
स्टेप 1: सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2: अब आप लॉगिन icon पर क्लिक करके इंटरनेट बैंकिंग को चुने।
स्टेप 3: अब आप अपना नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
स्टेप 4: अब मेनू से “Payments & Transfers” ऑप्शन को खोजे।
स्टेप 5: अब Payments & Transfers” टैब में “Manage Beneficiary” ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब आप beneficary का बैंक अकाउंट सिलेक्ट करे।
स्टेप 7: अब अगले चरण में आपको beneficary details ऐड करना होगा जैसे –
- Name of Beneficiary
- Beneficiary’s Account Number
- Beneficiary’s Bank Name
- Beneficiary’s Branch Name
- Beneficiary’s IFSC Code
स्टेप 8: इसके बाद I Accept Terms & Conditions पर टिक करके Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 9: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी को सबमिट करें।
स्टेप 10: ओटीपी वेरीफाई होने के बाद सफलतापूर्वक आपके बंधन बैंक में beneficary ऐड हो जायेगा।
बंधन बैंक में beneficary कैसे जोड़े – mBandhan एप से
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में mBandhan ऐप को ओपन करे।
- इसके बाद ऐप में लॉगिन करने के लिए अपना 6 digit का लॉगिन पिन एंटर करे और Login पर क्लिक करे।
- ऐप में लॉगिन करने के बाद Transfer पर क्लिक करे।
- इसके बाद Manage Beneficiary ऑप्शन को चुने।
- अब आप Add Beneficiary Within Bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अगले पेज में आप beneficary डिटेल एंटर करके Continue पर क्लिक करे।
- Beneficary डिटेल एंटर करने के बाद इसे कंफर्म करने के लिए ट्रांजेक्शन पिन एंटर करे और Submit बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक आपके बंधन बैंक में beneficary ऐड हो जायेगा।
आखिरी शब्द:
आज इस गाइड में हमने आपको बताया Bandhan Bank Me Beneficiary Kaise Add Kare आप अपने बंधन बैंक में इंटरनेट बैंकिंग और एम बंधन ऐप के जरिए बेनेफिशरी ऐड कर सकते हैं। यदि आपको अपने बंधन बैंक अकाउंट में beneficary ऐड करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। यदि इस गाइड से आपकी मदद हुई हो तो आप इसे शेयर जरूर करें।
Also Read: