एचडीएफसी अपने कस्टमर को नेटबैंकिंग के जरिये अकाउंट मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। आप घर बैठे कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे बैंक बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर, रिचार्ज और बिल भुगतान, KYC details अपडेट करना, FD/Mutual Funds मैनेज करना, और भी बहुत कुछ। लेकिन एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपको Customer ID और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
ऐसे में, अगर आप अपना Customer ID भूल गए हैं, तो आप अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन नहीं कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा HDFC Customer ID कैसे पता करे।
- HDFC Bank Ke ATM Ka Pin Kaise Banaye
- HDFC Mobile Banking के लिए Quick Access PIN कैसे सेट करें
- HDFC Netbanking Password Kaise Change Kare
- HDFC Mobile Banking Register Kaise Kare
- HDFC Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale
- एचडीएफसी (HDFC) बैंक में Address कैसे बदलें
- एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC Debit Card Activate कैसे करें?
- एचडीएफसी एटीएम कार्ड को तुरंत कैसे ब्लॉक करें
- HDFC Netbanking Registration Kaise Kare
एचडीएफसी बैंक में कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के तरीके निचे दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप HDFC का कस्टमर ID पता कर सकते हैं।
ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
- सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जाए – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- इसके बाद Forgot Customer ID पर क्लिक करें।
- अब, नए पेज पर, आप कुछ डिटेल्स देने होंगे: बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, खाता धारक की जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर।
- कैप्चा कोड डालकर Continue बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी डालकर Confirm पर क्लिक करें।
- अब आपकी Customer ID स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- साथ ही Customer ID आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजी जाएगी।
Welcome Letter से एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें
अकाउंट खोलने बाद आपको एक welcome letter जरूर मिला होगा। बस उस welcome letter को खोलें आपको उसमे अपना एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी मिल जायेगा।
Chequebook से एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें
अपनी चेकबुक लेकर उसका पहला पेज खोलें। आप अपने एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी नंबर देख सकते हैं।
Passbook की मदद से एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें
आप पासबुक की मदद से अपने एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। बस अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें और यहाँ आप अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और अपना कस्टमर आईडी देख सकते है। कस्टमर आईडी पता करने के लिए यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका में से एक है।
Bank Branch में जाकर एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें
यदि आपका Passbook खो गया है या आपके पास नहीं है और आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है, तो आप बैंक ब्रांच (जिसमे आपका अकाउंट है) में जाकर एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। बस आपको बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा और वो आपके बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी बता देगा। कस्टमर आईडी नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।
Customer Care में फ़ोन करके एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करें
आप बैंक की कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल करके भी अपने एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी नंबर पता कर सकते है। लेकिन वह आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ सवाल करेगा। पहचान वेरीफाई करने के बाद वह आपके एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी बता देगा।
इस गाइड में मैंने आपको बताया एचडीएफसी बैंक में कस्टमर आईडी कैसे पता करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!