HDFC Bank Me KYC Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तो अगर आप एचडीएफसी बैंक में अपना नया खाता खोला है तो अब आपको अपना KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा। एचडीएफसी अपने कस्टमर को ऑनलाइन केवाईसी करने की सुविधा प्रदान करती है। आप एचडीएफसी बैंक में घर बैठे वीडियो केवाईसी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने एचडीएफसी बैंक ब्रांच में जाकर भी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यह ऑफलाइन तरीका है जिसमे यूजर अपने बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी को पूरा कर सकते है। आरबीआई के अंतर्गत सभी बैंकों ने केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है। यदि आप केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं करते तो आपका बैंक खाता बंद (deactivate) हो जायेगा।
यदि आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और आप अपने खाते में केवाईसी करना चाहते है तो आज इस गाइड में हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीका बताएंगे जिसे फॉलो करने के बाद आप आसानी से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सके।
HDFC Bank में KYC करने के लिए जरूरी चीजे:
- विशिष्ट पहचान नंबर (UID) (आधार) / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस
- ऑर्जिनल पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है
- मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
- अकाउंट होल्डर की पासपोर्ट साइज फोटो कॉपी की आवश्यकता पड़ती है।
- फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन आपके डिवाइस में होना चाहिए।
HDFC Bank Video kyc Process Online Kaise Kare
- एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के बाद बैंक में लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक एसएमएस प्राप्त होता है। जिसमे Video kyc link रहता है आप इस लिंक पर क्लिक करे।
- अब आपको अपने फ़ोन में Location Settings and Microphone परमिशन को Allow करे।
- इसके बाद Captcha Code को सही से भरकर Proceed पर क्लिक करे।
- इसके बाद एचडीएफसी केवाईसी एजेंट से कॉल कनेक्ट होने का इंतज़ार करे।
- अब आप Video KYC में पूछी जा रही सभी जानकारी को सही से बताए (केवल कैमरे की तरफ़ देखे)
- फिर Kyc Agent द्वारा HDFC Bank ekyc Process पूरा होने की जानकारी देने तक इंतज़ार करे।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको Thank you! Your Hdfc Bank ekyc Has Been Complited Successfully! का मैसेज मिल जायेगा।
Step By Step HDFC Bank Video Kyc Process
स्टेप 1: आनलाइन वीडियो केवाईसी करने के लिए मैसेज में प्राप्त लिंक पर क्लिक करे।
स्टेप 2: इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे Captcha कोड दर्ज करें और Get Started पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद वीडियो केवाईसी करने के लिए सभी आवश्यकताएँ को पढ़ें।
स्टेप 4: इसके बाद पेज को स्क्रॉल डाउन करे और कंटिन्यू पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब वीडियो केवाईसी शुरू करने के लिए पेज में दिख रहे Click Here ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 6: इसके बाद ब्राउजर में मांग रहे परमिशन को allow करे।
स्टेप 7: केवाईसी प्रक्रिया शुरू होने से पहले आप अपने पास पेपर और कलम साथ में रखे जरूरी जानकारी को नोट करने के लिए।
स्टेप 8: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप इंस्ट्रक्शन को पढ़े और Proceed बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 9: इसके बाद अपने डिवाइस में Camera Permission को allow करे और वीडियो केवाईसी सत्यापन को आरंभ करने के लिए I’M READY बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 10: इसके बाद वीडियो के जरिए एजेंट आपको वेरीफाई करेगा। और आपके कुछ जरूरी दस्तावेज को भी वीडियो के माध्यम से वेरीफाई करेगा।
वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सफलतापूर्वक केवाईसी प्रक्रिया पूरा हो जायेगा।
HDFC Video KYC Process Unsuccessful होने पर क्या करे?
ख़राब Internet कनेक्शन या किसी अन्य वजह से HDFC Bank Video kyc Process Unsuccessful होने की स्थिति में आप अपने नज़दीकी HDFC Branch में अपने Original Documents के साथ जाकर! अपना HDFC Bank kyc Process को पूरा कर सकते है।
HDFC Bank में KYC कैसे करे ऑफलाइन
अगर आप ऑनलाइन अपने खाते में केवाईसी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाइन भी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आपको सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाना है और हेल्प डेस्क से केवाईसी फॉर्म लेना है। और इस फॉर्म में सभी जानकारी को सही से भरकर बैंक में सबमिट कर देना है।
इस केवाईसी फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो कॉपी अटैच करना होता है। इसके बाद फॉर्म में अकाउंट होल्डर डिटेल जैसे अकाउंट होल्डर नेम, एड्रेस , आधार नंबर पैन , कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर आदि भरकर आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी अटैच करके बैंक अधिकारी को सबमिट करना होता है। इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
आखिरी शब्द:
आज इस आर्टिकल में आपने जाना HDFC Bank Me KYC Kaise Kare आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से एचडीएफसी बैंक में केवाईसी कर सकते है। हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:
- HDFC Bank Me Account Kaise Khole
- HDFC एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे?
- HDFC Debit Card Withdrawal Limit Kaise Badhaye
- HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे बदले?
- HDFC Bank Account Me Email ID Kaise Change Kare
- HDFC Credit Card Limit Kaise Badhaye
- HDFC ATM Card Apply कैसे करे
- HDFC Bank Ke ATM Ka Pin Kaise Banaye
- HDFC बैंक में Beneficiary Add कैसे करें