IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare:- IDFC FIRST Bank अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। अगर आपका अकाउंट IDFC FIRST Bank है और आपके पास अच्छी लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड है तो आप बैंक में जाए बिना अपने IDFC क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा IDFC Credit Card का Statement Download कैसे करें।
- IDFC First Bank में ईमेल आईडी Change कैसे करें
- IDFC First Bank Interest Certificate कैसे डाउनलोड करें
IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare
IDFC Credit Card Statement Download करने के तरीके निचे दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप बिना बैंक जाए ऑनलाइन अपना IDFC Credit Card Statement प्राप्त कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से IDFC Credit Card Statement Download कैसे करें
- आईडीएफसी नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://my.idfcfirstbank.com/login
- नेटबैंकिंग में लॉग इन करने के बाद Have >> Cards आप्शन पर क्लिक करें।
- अब, क्रेडिट कार्ड आप्शन चुनें।
- नए पेज में Download Statement आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Statement Time Period सेलेक्ट करें।
- अब, आप डाउनलोड या ईमेल का चुन सकते हैं।
- स्टेटमेंट खोलने का पासवर्ड DDMMYYY में आपकी जन्मतिथि है। अगर आपकी जन्मतिथि 11 जनवरी 1987 है तो आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट खोलने का पासवर्ड 11011987 होगा।
IDFC Mobile App से IDFC Credit Card Statement Download कैसे करें
- IDFC Mobile App में लॉग इन करें।
- अब, Have आप्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिखाए गए कार्डों की लिस्ट में से क्रेडिट कार्ड आप्शन चुनें।
- अगले पेज में Download Statement आप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपनी स्टेटमेंट की समयावधि चुनें। आप अपने Statement के लिए पिछले 3 महीने, पिछले 6 महीने, कस्टम तिथि चुन सकते हैं या पिछले 24 महीनों का Statements भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बस हो गया…! इन तरीकों का उपयोग करके आप अपने IDFC Credit Card का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह भी पढना चाहिए:
- SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
- RBL Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale
- Indian Bank का Statement कैसे निकाले
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
- ICICI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- SBI बैंक में पैन कार्ड कैसे लिंक करें
- एसबीआई बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें