क्या आप अपने कोटक बैंक का CRN number पता करना चाहते है? कोटक बैंक की मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए CRN number की जरूरत पड़ती है। लेकिन यदि आप अपना सीआरएन नंबर (CRN number) भूल गए हैं और आप बड़ी आसानी से अपने कोटक बैंक का CRN number पता कर सकते है।
CRN नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो 9 अंको का होता है। जब कोई यूजर कोटक बैंक में अकाउंट खोलता है, तो उसे अकाउंट नंबर के साथ यह CRN नंबर बैंक द्वारा प्रदान की जाती है। CRN नंबर का उपयोग खाताधारकों की डिटेल्स पता करने और कोटक शाखा की पहचान के लिए किया जाता है।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि सीआरएन नंबर क्या है और Kotak Bank का CRN number कैसे प्राप्त करें।
सीआरएन नंबर क्या है
CRN का पूरा नाम Customer Relationship Number होता है। यह 9 अंको का एक यूनिक नंबर होता है जो कोटक बैंक में अकाउंट ओपनिंग के समय प्रत्येक खाताधारक को दी जाती है। CRN Number की मदद से बैंक खाताधारक की सभी जानकारी एक ही स्थान पर देख सकते है। इसके अलावा इस CRN Number का उपयोग किसी भी कोटक ब्रांच की पहचान के लिए किया जाता है।
कोटक नेट बैंकिंग और कोटक 811 में लॉगिन करने के लिए CRN number की जरूरत पड़ती है। जब आप अपनी कोटक मोबाइल ऐप में पहली बार लॉगिन करते है, तो इसकी जरूरत पड़ती है लेकिन कोटक नेट बैंकिंग में जितनी बार लॉगिन करते है इसकी जरूरत पड़ती है।
कोटक बैंक खाते का सीआरएन नंबर (CRN Number) कैसे पता करें
CRN number पता करना बहुत आसान है और इसे कई तरीकों से पता कर सकते हैं। यहाँ नीचे बताया गया है कोटक बैंक का CRN Number कैसे पता करें…
अपने डेबिट कार्ड की मदद से CRN Number पता करें
कोटक बैंक के डेबिट कार्ड पर CRN number दिया रहता है। यह आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड के नीचे बायें किनारे पर रहता है। लेकिन यदि आपका डेबिट कार्ड खो गया है या आपके पास नहीं है, तो पोस्ट में बताये गए अन्य तरीको से आप अपनी कोटक बैंक का CRN Number जान सकते है।
SMS के मध्यम से CRN Number पता करें
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर अपने कोटक बैंक अकाउंट का सीआरएन नंबर पता कर सकते हैं। बैंक में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उससे आपको एक मैसेज भेजना होगा। अपना मैसेज ऐप ओपन करें और ‘CRN’ टाइप करके 9971056767 पर एसएमएस भेजें। शीघ्र ही, आपको सीआरएन नंबर (CRN number) के साथ एक मैसेज मिलेगा।
चेकबुक एवं पासबुक से CRN Number जान सकते है
आप अपने पासबुक के पहले पेज पर सीआरएन नंबर देख सकते है। पासबुक में अकाउंट होल्डर का नाम, पता, अकाउंट नंबर के साथ सीआरएन नंबर भी दिया रहता है। अतः आप अपनी पासबुक की मदद से सीआरएन नंबर पता कर सकते है। इसके अलावा आपको चेकबुक पर भी CRN number मिल जायेगा।
कोटक बैंक की तरफ से सीआरएन नंबर प्रत्येक अकाउंट होल्डर्स को दिया जाता है। अगर आपको अपना Kotak CRN number पता नहीं है या भूल गए हैं, तो उपर बताये गए मेथड का उपयोग करके आप अपना Kotak बैंक का CRN number निकाल सकते हैं।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ आपको पता चल गया है कि सीआरएन नंबर क्या है और कोटक बैंक खाते का सीआरएन नंबर (CRN Number) कैसे पता करना है। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें !
Also Read:
Sohanlal jat says
Main naya khata kholna chahta hun zero balance s
Antesh Singh says
bank branch me visit kare
Aman kumar says
Kotak Mahindra ke apna account number chahie
Waseem jahan says
Hi please crn no provide
Antesh Singh says
aap article me bataye gaye tarike se apna CRN NUMBER pata kar sakte hai
Krishna upadhyay says
I don’t have registered mobile number or ATM card & check book
Antesh Singh says
bank branch me visit kare
Utkrsh Pathak says
I wan’t to open new account in kotak
Antesh Singh says
online offline dono tarike se open kar sakte hai