आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु पैन कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे? यदि आप भी अपने पैन कार्ड में फोटो बदलना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार हो सकती है।
पैन कार्ड अपने सभी यूजर को पैन कार्ड में फोटो बदलने की सुविधा प्रदान करता है। आप बड़ी आसानी से अपने पैन कार्ड में अपना फोटो अपडेट कर सकते है।
पैन कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीको से पैन कार्ड में फोटो अपडेट कर सकते है। लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको ऑनलाइन तरीका बताने वाला हु।
तो चलिए शुरू करते है…
PAN Card Me Photo Change Kaise Kare
यदि आप पैन कार्ड में छपी गलत फोटो और सही से दिखाई नहीं दे रहा हैं तो आप पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nsdl पर जाकर पैन कार्ड में फोटो अपडेट कर सकते है।
स्टेप 1: पैन कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होगी जहा Application Type ऑप्शन से “Changes or Correction in existing PAN data” को सेलेक्ट करें।
स्टेप 3: इसके बाद Category मेनू से Individual को चुनें।
फिर Applicant Information एंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद जनरेट टोकन नंबर को नोट करें और पैन एप्लिकेशन को जारी रखें और आगे बढ़े।
स्टेप 5: इसके बाद आप केवाईसी मैथड को सेलेक्ट करे।
स्टेप 6: इसके बाद आधार नंबर, ईआईडी और अन्य जानकारी एंटर करे।
स्टेप 7: इसके बाद पैन कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए Photo Mismatch को टिक करे और Next पर क्लिक करके आगे बढ़े।
स्टेप 8: “Address and Contact” सेक्शन में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे पता, फोन नंबर आदि एंटर करें।
स्टेप 9: इसके बाद अगले स्टेप में अनुभाग में घोषणा पर टिक करके Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 10: इसके बाद सत्यापन के लिए दस्तावेज़ की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
स्टेप 11: अब फ़ॉर्म को चेक करें और Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 12: इसके बाद आपको ऑनलाइन fee जमा करना होगा यदि आपका पता भारत में है तो 101 रु. (GST सहित) और अगर आपका पता भारत के बाहर है तो 1020 रु.(GST सहित) का भुगतान करना होगा।
स्टेप 13: अब प्रिंट लेने के लिए आवेदन को सेव करें और प्रिंट निकाले। इसके बाद आवेदन फॉर्म को निम्न भेजे :-
5 वीं मंज़िल स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, डीप बंगला चौक के पास, पुणे -411 016
FAQ’s Change Photo in PAN Card
Q. पैन कार्ड में नई फोटो कैसे अपडेट करवाएं ?
यदि पैन कार्ड में आपकी फोटो साफ नजर नहीं आ रही है तो आप एनएसडीएल पोर्टल पर जाकर आसानी से इसे अपडेट कर सकते हैं।
Q. पैन कार्ड में फोटो बदलने के लिए कितने रुपए लगते है?
पैन कार्ड में फोटो अपडेट करवाने के लिए GST के साथ 101 रुपए भुगतान करने पड़ते है।
Q. क्या पैन कार्ड में ऑनलाइन फोटो अपडेट कर सकते है?
जी हा, आप एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पैन कार्ड में फोटो अपडेट कर सकते है।
निष्कर्ष -आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया पैन कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप पैन कार्ड में फोटो अपडेट करने का तरीका अच्छे से समझ गए होंगे।