SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें:- यदि आप अपने एसबीआई (SBI) अकाउंट का सीआईएफ नंबर (CIF Number) पता करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आज इस आर्टिकल में मैं आपक बताऊंगा CIF Number क्या है और एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?
CIF का पूरा नाम Customer Information File होता है। यह एक यूनिक नंबर होता है जो प्रत्येक SBI खताधारक को अकाउंट खोलने के बाद दिया जाता है। CIF नंबर खाताधारक की आवश्यक जानकारी जैसे customer details, account types, balances, loans आदि प्राप्त करने में मदद करती हैं। SBI खाताधारक अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर कई अलग तरीकों से निकाल सकते है।
सीआईएफ नंबर क्या है
CIF का पूरा नाम Customer Information File होता है जब कोई व्यक्ति एसबीआई बैंक में खता खोलता है, तो उसे बैंक की तरफ से बैंक अकाउंट नंबर के साथ एक 11 अंकों यूनिक नंबर भी मिलता है। इसमें खाताधारक की सारी जानकारीया मौजूद रहती है। CIF Number की मदद से बैंक खाताधारक की सभी जानकारी एक ही स्थान पर देख सकते है। इस यूनिक नंबर को विभिन्न बैंकों में अलग अलग नामों से जाना जाता है:
- कोटक महिंद्रा बैंक में इसे CRN (customer relationship number) कहा जाता है।
- ICICI, BOB, HDFC बैंक में इसे Customer ID के नाम से जाना जाता है।
- और SBI, Central Bank Of India (CBI) में इसे CIF number कहा जाता है।
SBI सीआईएफ नंबर कैसे निकाले
SBI सीआईएफ नंबर पता लगाने के कई सारे तरीके है। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपनी SBI बैंक का CIF Number जान सकते है:
Passbook की मदद से सीआईएफ नंबर पता करें
SBI अकाउंट होल्डर पासबुक की मदद से अपने SBI अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें और यहाँ आप अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और अपना सीआईएफ नंबर देख सकते है। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका है।
Internet banking के माध्यम से सीआईएफ नंबर निकाले
सबसे पहले एसबीआई की इन्टरनेट बैंकिंग पर जाए और अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन करें। नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद, Profile >> My Account & Profile पर क्लिक करें। फिर Select your Segment पर क्लिक करें, आपको अपने एसबीआई (SBI) बैंक का सीआईएफ नंबर दिखाई देगा।
इसके अलावा आप View Nomination & PAN Details आप्शन पर क्लिक करके भी अपने एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।
Bank Branch में जाकर SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
यदि आपका Passbook खो गया है और आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है, तो आप SBI बैंक ब्रांच (जिसमे आपका अकाउंट है) में जाकर अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस आपको बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा और वो आपके बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।
Customer Care में फ़ोन करके SBI Bank का CIF नंबर कैसे पता करे
आप बैंक की कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल करके अपने अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। लेकिन वह आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ सवाल करेगा। पहचान वेरीफाई करने के बाद वह आपके एसबीआई बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा।
e-Statement का उपयोग करके सीआईएफ नंबर निकाले
आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का ई-स्टेटमेंट निकालकर SBI सीआईएफ नंबर पता मालूम कर सकते है। e-Statement निकालने के बाद बस उसे ओपन करें उसमें आपको अकाउंट डिटेल्स के साथ सीआईएफ नंबर भी दिखाई देगा।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि सीआईएफ नंबर क्या होता है और एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे मालूम करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- SBI Home loan Interest Certificate download कैसे करे?
- SBI में MOD बैलेंस कैसे चेक करें
- SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaen
- SBI ATM Block Kaise Kare
- SBI bank account number kaise pata kare?
- SBI Credit Card Statement Download Kaise Kare
- SBI ATM PIN Change Kaise Kare Online
- SBI Net Banking Password Reset Kaise Kare
- SBI Account Me Mobile Number Change Kaise Kare
- SBI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- SBI Ka IFSC Code Kaise Pata Kare