Syndicate Bank Mobile Banking Activation Kaise Kare:- यदि आप Syndicate bank के ग्राहक है और आप आप Syndicate bank में mobile banking चालू करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Syndicate bank में mobile banking activation करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हु।
Syndicate bank अपने ग्राहक को सभी तरह की डिजिटल और ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है। यदि आप सिंडिकेट बैंक में मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्युमेंट का होना जरूरी है।
Syndicate mobile banking ke liye jaruri documents
- Internet Banking User ID Password
- ATM Card/ Debit Card
- Bank में लिंक मोबाइल नंबर
- स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन
Syndicate bank mobile banking activation कैसे करे
Method 1 – Avail MPIN Via Internet Banking
1: सबसे पहले मोबाइल में इंटरनेट बैंकिंग पेज को ओपन करे, अप लिंक पर क्लिक करके सीधे पेज पर जा सकते है https://www.syndonline.in/
2: इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करे।
3: नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करने के बाद मेनू से Customer Services ऑप्शन पर क्लिक करे।
4: इसके बाद लेफ्ट साइड मेनू में Mobile banking registration ऑप्शन को चुने।
5: इसके बाद अगले स्टेप में अकाउंट नंबर एंटर करे और next पर क्लिक करे।
6: इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
7: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको Mpin मिल जायेगा, आप इसे नोट करके रख लीजिए।
Method 2 – Get Mpin through ATM
1: सबसे पहले आप नजदीकी सिंडिकेट एटीएम में जाए।
2: इसके बाद एटीएम मशीन में अपना एटीएम/डेबिट कार्ड डाले और अपना कार्ड का पिन एंटर करे।
3: इसके बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करे।
4: इसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा, आप इस ओटीपी को वेरिफाई करे।
5: ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपके नंबर पर आपको Mpin एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जायेगा।
mPin मिलने के बाद अब आपको अपने मोबाइल में Syndicate bank का Mobile Banking App Download करना होगा।
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से Syndicate Mobile Bnaking ऐप को डाउनलोड करे।
स्टेप 2: मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करे।
स्टेप 3: इसके बाद अगले पेज में अपना mPin एंटर करे जो mpin आपको एसएमएस के जरिए मिला था।
स्टेप 4: इसके बाद सफलतापूर्वक आपका सिंडिकेट मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉगिन हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको Syndicate mobile banking activation करने का बहुत ही आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Syndicate bank mobile banking activation कैसे करे.
- Syndicate Bank Balance Kaise Check kare
- Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे
- HDFC Mobile Banking के लिए Quick Access PIN कैसे सेट करें
- HDFC Mobile Banking Register Kaise Kare
- RBL Bank Internet Banking Registration Kaise Kare
- HDFC Bank TDS Certificate Download Kaise Kare
अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।