TJSB Account Mini Statement Kaise Nikale:- नमस्कार दोस्तो, यदि आप TJSB बैंक के ग्राहक है और आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 3 सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हु।TJSB Account Mini Statement Kaise Nikale
यदि आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप बस 2 मिनिट में अपने मोबाइल से मिनी स्टेटनेट चेक कर सकते है। TJSB बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकलने के लिए अपने ग्राहक को सभी तरह की बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, SMS banking, UPI आदि।
TJSB Account Mini Statement निकालने के लिए जरूरी चीजे:
- बैंक में लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
- TJSB इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड
- स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन
TJSB अकाउंट का mini statement कैसे निकाले
यदि आप TJSB बैंक के ग्राहक है तो यह बैंक अपने कस्टमर को मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करती है।
- आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।
- अपने मोबाइल में TJSB m-Passbook डाउनलोड करके मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
- TJSB इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है।
TJSB अकाउंट का mini statement कैसे निकाले SMS भेजकर
TJSB बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने का यह बहुत ही आसान तरीका है। आप बैंक में लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे और टाइप करे LAST3 SB XXX (X के जगह आपको अपने अकाउंट नंबर का लास्ट 3 डिजिट एंटर करना है)
- मैसेज टाइप करने के बाद आप इसे 9870888210 पर सेंड करे।
- इसके बाद आपको मैसेज प्राप्त होगा जिसमे लास्ट 5 ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट आपको मिल जायेगा।
E-Passbook डाउनलोड करके TJSB अकाउंट statement Kaise Nikale
आप गूगल प्ले स्टोर से TJSB E-Passbook को डाउनलोड करके अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में TJSB E-Passbook को डाउनलोड करे।
- इसके बाद आप अपना customer Id एंटर करके अपना बैंक अकाउंट लॉगिन करे।
- अकाउंट लॉगिन होने के बाद E-Passbook ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे, टाइम रेंज सेलेक्ट करे।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको अकाउंट स्टेटमेंट दिखाई देने लगेगा।
TJSB account mini statement kaise nikale internet banking ke इस्तेमाल से
यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप बड़ी आसानी से अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है।
- सबसे पहले आप मोबाइल ब्राउजर में TJSB बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पेज को ओपन करे, आप लिंक पर क्लिक करके सीधे पेज पर पहुंच सकते है https://www.tjsb.net/internetbanking/lhome.do
- इसके बाद आप नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके अपना अकाउंट लॉगिन करे।
- अकाउंट लॉगिन होने के बाद under deposit पर क्लिक करे।
- फिर अकाउंट नंबर पर क्लिक करे।
- इसके बाद फिर से अगले पेज में अकाउंट नंबर पर क्लिक करे इसके बाद अकाउंट स्टेटमेंट आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
निष्कर्ष : आज इस आर्टिकल में मैने आपको TJSB अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकालने का बहुत ही आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे TJSB Account Mini Statement Kaise Nikale.
- TJSB Net Banking Registration Kaise Kare
- TJSB Bank Statement Kaise Download Kare
- Citibank का Mini Statement कैसे निकाले
- Federal Bank का Mini Statement कैसे निकालें
- HDFC Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।