SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से हर बैंकिंग संबंधी सर्विस प्रदान करता है। इंटरनेट बैंकिंग द्वारा आप घर बैठे अपने एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी का नाम देख सकते हैं और नया नॉमिनी भी जोड़ सकते है। यदि आप अपने एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी का बदलना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है:- SBI में Nominee Change कैसे करे
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी कैसे चेक करें… तो चलिए शुरू करते है।
एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी कैसे चेक करें
मैं आपको स्टेप ब्य स्टेप दिखाऊंगा कि कैसे आप अपने एसबीआई खाते के लिए नॉमिनी चेक कर सकते है।
- एसबीआई नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं। – https://www.onlinesbi.com/
- अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करने के बाद Requests & Enquiries आप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में Online Nomination पर क्लिक करें।
- इसके बाद Inquire Nomination पर क्लिक करें और अपना अकाउंट चुनें फिर Continue पर क्लिक करें।
- Terms and Conditions बॉक्स को चेक करें और फिर Continue पर क्लिक करें।
- अब आप नॉमिनी का नाम, नॉमिनी का पता और खाताधारक के साथ संबंध देख सकते हैं।
SBI खाते में नॉमिनी कैसे बदलें
यदि आप अपने एसबीआई अकाउंट का नॉमिनी नाम बदलना चाहते है, तो आपको दो स्टेप फॉलो करने होंगे:- पहले आपको मौजूदा नॉमिनी cancel करना होगा और फिर नया नॉमिनी रजिस्टर्ड करना होगा। नीचे बताया गया एसबीआई (SBI) में Nominee Change कैसे करे।
एसबीआई (SBI) खाते में पहले Nominee को Cancel करें
- अपने एसबीआई नेटबैंकिंग में लॉग इन करें। फिर Requests & Enquiries पर क्लिक करें।
- इसके बाद Online Nomination आप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में Cancel Nomination पर क्लिक करें और फिर Submit पर क्लिक करें।
- बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालकर Confirm पर क्लिक करें।
- अब, आपको स्क्रीन पर मैसेज दिखाई देगा:- Nomination is scheduled for cancellation
- जब तक आपकी पुरानी नॉमिनी कैंसल नहीं होती तब तक आप एसबीआई खाते में नया नॉमिनी अपडेट नहीं कर सकते है।
SBI खाते में नया Nominee अपडेट करें
- नॉमिनी कैंसल होने के बाद, Register पर क्लिक करें। फिर अपना अकाउंट सलेक्ट करें
- इसके बाद नॉमिनेशन डिटेल्स जैसे नॉमिनी का नाम, अकाउंट होल्डर के साथ संबंध, नॉमिनी का पता दर्ज करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालकर Confirm पर क्लिक करें।
- आपके SBI अकाउंट में नया Nominee का नाम जोड़ दिया जाएगा।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि एसबीआई अकाउंट में नॉमिनी कैसे चेक करें और फिर SBI खाते में नॉमिनी कैसे बदलें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल: